KBC के इन 7 सवालों पर जीती रकम हार गए थे कंटेस्टेंट्स, जानिए सही जवाब!
'कौन बनेगा करोड़पति' में कई बार ऐसे कंटेस्टेंट भी आए हैं, जो एक गलत जवाब के चलते जीती-जिताई पूरी रकम हार गए। ऐसे कंटेस्टेंट्स से पूछे गए इन 7 सवालों के जवाब क्या आप दे सकते हैं…
Education Nov 17 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
1. स्वर्ग की अंतिम यात्रा में युधिष्ठिर के साथ भगवान धर्म किस रूप में
गए थे?
A. कुत्ता
B. बिल्ली
C. माउस
D. कबूतर
Image credits: Social Media
Hindi
2. इनमें से कौन सा भारतीय टेस्ट क्रिकेटर लेग स्पिनर नहीं है?
A. एल. शिवरामकृष्णन
B. बीएस चंद्रशेखर
C. अनिल कुंबले
D. हरभजन सिंह
Image credits: Social Media
Hindi
3. अंग्रेजी का कौन सा शब्द हिंदी भाषा से आया है?
A. चेहरे
B. मालिश
C. मस्कारा
D. शैम्पू
Image credits: Social Media
Hindi
4. सड़क यातायात संकेतों के संदर्भ में, 'स्टॉप' चिन्ह का आकार क्या है?
A. षट्भुज
B. अष्टकोण
C. ओवल
D. त्रिभुज
Image credits: Social Media
Hindi
5. निम्नलिखित में से कौन सी आकृति 2-आयामी है?
A. घन
B. गोला
C. शंकु
D. समचतुर्भुज
Image credits: Social Media
Hindi
6.इस गाने के गायक कौन हैं?
(फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' का गाना 'चांद मेरा दिल' सुनाया गया था।)
A. मोहम्मद अजीज
B. अमित कुमार
C. मोहम्मद रफ़ी
D. हेमंत कुमार
Image credits: Social Media
Hindi
7. फिल्म 'रेडी' के गाने 'ढिंक चिका' के म्यूजिक कम्पोजर कौन हैं?