दो-दो बार UPSC क्रैक करने वाली खूबसूरत IFS अफसर की सक्सेस स्टोरी
Education Jul 26 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Instagram
Hindi
IFS अफसर आरुषि मिश्रा की पोस्टिंग
यूपी के प्रयागराज की रहने वाली IFS अफसर आरुषि मिश्रा आगरा वन विभाग में डिप्टी डीएफओ पद पर तैनात हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मां स्कूल टीचर, भाई डिप्टी कलेक्टर
आरुषि मिश्रा की मां नीता मिश्रा स्कूल टीचर, पिता अजय मिश्रा अधिवक्ता हैं। उनके छोटे भाई यूपी में डिप्टी कलेक्टर हैं। पति चर्चित गौर भी IAS अधिकारी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
IFS आरुषि मिश्रा का एजुकेशन
आरुषि मिश्रा 10वीं ICSE बोर्ड से रायबरेली में पढ़ीं। 10वीं में 95.14 प्रतिशत मार्क्स थे। 12वीं सीबीएसई में 91.2 परसेंट मार्क्स थे। IIT रुड़की से 2014 में बीटेक कंप्लीट किया।
Image credits: Instagram
Hindi
कब शुरू की UPSC की तैयारी
आरुषि का सपना शुरू से ही सिविल सर्वेंट बनने का था। इसीलिए बीटेक पूरा करने के बाद ही बिना समय गंवाए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।
Image credits: Instagram
Hindi
UPSC में आरुषि मिश्रा की रैंक
साल 2018 में आरूषि ने यूपीएससी परीक्षा में 229वीं रैंक हासिल कर आईआरएस बनी। इसी साल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल की।
Image credits: Instagram
Hindi
यूपीएससी में हासिल की दूसरी रैंक
दो-दो सेलेक्शन के बाद भी आरुषि एक बार और यूपीएससी एग्जाम में बैठना चाहती थीं। इस बार इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में ऑल इंडिया दूसरी रैंक लेकर आईं।
Image credits: Instagram
Hindi
आईएफएस आरुषि मिश्रा का सक्सेस मंत्र
आरुषि मिश्रा अपनी सफलता का मंत्र देते हुए बताती हैं कि टॉपर्स जिस तरह की स्ट्रैटजी अपनाते हैं, उसी से तैयारी करें, शेड्यूल बनाएं। योग-एक्सरसाइज करते रहें। मॉक टेस्ट दें।
Image credits: Instagram
Hindi
IFS आरुषि मिश्रा के पति कौन हैं
2021 में आरुषि मिश्रा ने 2016 बैच के आईएएस अधिकारी चर्चित गौर से शादी की। चर्चित गौर आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं।