Hindi

CBSE Topper सुरभि मित्तल, जानिए कौन से सब्जेक्ट में मिले कितने मार्क्स

Hindi

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा है सुरभि मित्तल

सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट 2024 में सेक्टर-44 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं की छात्रा नोएडा की सुरभि मित्तल को 99.2% मार्क्स मिले हैं। 

Image credits: social media
Hindi

सुरभि मित्तल ने हासिल किये 500 में से 496 नंबर

सुरभि मित्तल ने ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में दी थी। 500 में से 496 नंबर हासिल कर उसने अपने माता-पिता के साथ अपने जिले गौतमबुद्ध नगर का नाम भी रोशन किया है।

Image credits: Getty
Hindi

टॉपर सुरभि मित्तल के सब्जेक्ट वाइज मार्क्स

उत्साहित सुरभि मित्तल ने कहा टॉपर्स लिस्ट में शामिल होने की उम्मीद नहीं की थी। उन्हें अंग्रेजी में 100, साइकोलॉजी- 99, पॉलिटिक्ल साइंस-100, मैथ्स- 98, इकोनॉमिक्स- 99 मार्क्स मिले।

Image credits: Getty
Hindi

ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में 500 में से 496 मार्क्स लाना आसान काम नहीं

सुरभि ने ह्यूमैनिटीज जैसे स्ट्रीम में 500 में से 496 यानि 99.2% मार्क्स हासिल किये हैं। जबकि इस स्ट्रीम में फुल मार्क्स के इतने करीब स्कोर करना बहुत ही मुश्किल माना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

सुरभि मित्तल सीबीएसई बोर्ड एग्जाम प्रीपरेशन स्ट्रेटजी

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी के लिए सुरभि ने एक शेड्यूल तैयार किया था और उसे ईमानदारी से फॉलो करती थी। हर दिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई की। मैथ्स और इकोनॉमिक्स  के लिए ट्यूशन की।

Image credits: Getty
Hindi

पब्लिक पॉलिसी में जाना है सपना

सुरभि अपने बोर्ड एग्जमा के स्ट्रेस को कम करने के लिए म्यूजिक सुनती थी। वह आगे की पढ़ाई इकोनॉमिक्स में करना चाहती हैं। आगे पब्लिक पॉलिसी के साथ करियर बनाने में इंट्रेस्टेड हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दादा जी सबसे बड़े सपोर्टर

सुरभि की मां के स्कूल टीचर हैं और पापा सॉफ्टवेयर कंपनी में कंसलटेंट हैं। सुरभि अपना रोल मॉडल और सबसे बड़ा सपोर्टर अपने दादा जी को मानती है।

Image Credits: Getty