Hindi

1200 रु पर डे थी कमाई, गजल अलघ की आज 9800 Cr की कंपनी, जानिए

Hindi

गजल अलघ का जन्म हरियाणा में

गजल अलघ का जन्म 2 सितंबर 1988 को हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ। ज्यादातर मीडिल क्लास फैमिली की तरह गजल ने भी परिवार की जरूरतों के ऊपर व्यक्तिगत इच्छाओं के त्याग की कला सीख ली थी।

Image credits: social media
Hindi

कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री

गजल अलघ ने अपनी स्कूली शिक्षा गुड़गांव में पूरी की। फिर हायर एजुकेशन के लिए वह पंजाब विश्वविद्यालय चली गईं, जहां उन्होंने कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की डिग्री पूरी की।

Image credits: social media
Hindi

न्यूयॉर्क एकेडमी ऑफ आर्ट से फिगरेटिव आर्ट की पढ़ाई

गजल ने समर सेमेस्टर के दौरान डिजाइन और एप्लाइड आर्ट्स में मॉर्डन आर्ट की स्टडी का फैसला किया। इसमें बाद उन्होंने न्यूयॉर्क एकेडमी ऑफ आर्ट से एक फिगरेटिव आर्ट कोर्स किया।

Image credits: social media
Hindi

पहली आय 1200 रुपये प्रति दिन

उसकी पहली आय 1200 रुपये पर डे थी। वीकेंड में वह कॉर्पोरेट ट्रेनर के रूप में काम करती थी। चंडीगढ़ में उन्होंने एनआईआईटी में सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन में ट्रेनी के रूप में भी काम किया था।

Image credits: social media
Hindi

डाइटएक्सपर्ट नाम की वेबसाइट लांच की

गजल अलघ के प्रोफेशनल करियर में एक और बड़ा मील का पत्थर तब आया जब उन्होंने डाइटएक्सपर्ट नाम से एक वेबसाइट लॉन्च की। यह डाइट प्लान एंड लाइफ स्टाइल केंद्रित थी।  

Image credits: social media
Hindi

भारत की टॉप 10 महिला कलाकारों में नामित हुई

गजल की वेबसाइट पर काफी ट्रैफिक आने लगा। इंटरनेट पर अपनी आर्टफैक्ट्स डालने के बाद उन्हें भारत की शीर्ष 10 महिला कलाकारों में से एक नामित किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

वरुण अलघ से शादी, दो बच्चों की मां

गजल अलघ और वरुण अलघ ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 28 जनवरी 2011 को शादी कर ली। कपल के दो बच्चे अगस्त्य और अयान अलघ हैं। अगस्त्य को जन्म से स्किन प्रॉब्लम एक्जिमा थी।

Image credits: social media
Hindi

मामाअर्थ को मिला है मेडसेफ लेबल

तब गजल और वरुण बच्चों और लोगों के लिए केमिकल फ्री प्रोडक्ट बनाने का प्लान किया। मामाअर्थ को मेडसेफ लेबल मिला है। मेडसेफ लेबल उसे दिया जाता है जो 100% विष-मुक्त प्रोडक्ट बनाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

गजल अलघ की कुल संपत्ति करीब 148 करोड़

2016 में गजल अलघ और वरुण अलघ ने 25 लाख इनवेस्ट कर मामाअर्थ की स्थापना की।  आज कंपनी 9800 करोड़ रु वैल्यू तक पहुंच गई है। गजल अलघ की कुल संपत्ति करीब 148 करोड़ है।

Image Credits: social media