Hindi

इस IAS ने 2 बार क्रैक किया UPSC, टीना डाबी भी करती हैं इनको फॉलो

Hindi

IAS ऐश्वर्या रामनाथन कौन हैं?

ऐश्वर्या रामनाथन जब 24 वर्ष की थीं, तब उन्होंने 2019 यूपीएससी परीक्षा 47 AIR के साथ उत्तीर्ण की। वर्तमान में वह तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में सब कलेक्टर, SDM के रूप में कार्यरत हैं।

Image credits: social meida
Hindi

बचपन से IAS बनना था सपना

हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या रामनाथन ने खुलासा किया कि आईएएस अधिकारी बनना उनका बचपन का सपना था, जिसके लिए उनकी मां ने उन्हें प्रेरित किया था।

Image credits: social media
Hindi

यूपीएससी के लिए मां ने प्रेरित किया

उनकी मां ने कम उम्र में शादी कर ली थी और बाद में सरकारी नौकरी की।उन्होंने ऐश्वर्या को IAS बनने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया।ऐश्वर्या की पूरी UPSC जर्नी के दौरान प्रेरित करती रहीं।

Image credits: social media
Hindi

बचपन से ही बाढ़, चक्रवात और भारी बारिश को देखा

तटीय जिले कुड्डालोर के रहने वाली ऐश्वर्या ने बचपन से ही बाढ़, चक्रवात और भारी बारिश जैसी विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं को देखा है।

Image credits: social media
Hindi

2004 की सुनामी का गहरा असर

विशेषकर 2004 की सुनामी का उन पर गहरा प्रभाव पड़ा। उस दौरान कलेक्टर गगनदीप सिंह बेदी के काम को देखकर उन पर अमिट छाप पड़ी।

Image credits: social media
Hindi

इंजीनियरिंग की डिग्री ली

ऐश्वर्या ने 2017 में अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई से इंजीनियरिंग की डिग्री ली।उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों के दौरान यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की। यूपीएससी की कोचिंग भी ली।

Image credits: social media
Hindi

पहले UPSC प्रयास में रैंक 630

अपने पहले प्रयास में उनकी रैंक 630 थी और उन्होंने रेलवे अकाउंट सर्विस हासिल की। इसके बाद फिर से उन्होंने आईएएस ऑफिसर बनने के अपने सपने को आगे बढ़ाने का फैसला किया।

Image credits: social media
Hindi

दूसरे प्रयास में 47 एआईआर के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की

2019 में अपने दूसरे प्रयास में ऐश्वर्या रामनाथन ने आईएएस अधिकारी बनने के अपने लक्ष्य को साकार करते हुए 47 एआईआर के साथ यूपीएससी परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की।

Image credits: social media
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव

अपने ऑफिशियल ड्यूटी के अलावा ईश्वर्या सोशल मीडिया, विशेष रूप से इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं, जहां वह अक्सर अपडेट शेयर करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

इंस्टाग्राम पर IAS टीना टाबी और रिया डाबी भी करती हैं फॉलो

इंस्टा पर उनके 117K फॉलोअर्स हैं। बता दें कि मशहूर आईएएस अधिकारी टीना डाबी और उनकी बहन आईएएस रिया डाबी भी उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं।

Image credits: social media

मिलिए दुनिया के सबसे उम्रदराज जीवित जानवर से, जिसने पूरे किये 191 वर्ष

द आर्चीज स्टार अगस्त्य नंदा ने इस स्कूल से की है पढ़ाई, ये है सपना

सोमा मंडल कौन हैं?दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में इस नंबर पर

रांची के इस स्कूल में पढ़ती है धोनी की बेटी जीवा, जानिए क्या है फीस?