यहां 7 सवाल हैं। हर IQ सवाल न सिर्फ मजेदार है बल्कि आपके दिमाग को चैलेंज भी करेगा। इन सवालों को हल करके आप अपनी तर्क शक्ति और बुद्धिमत्ता को परख सकते हैं। आंसर लास्ट स्लाइड में है।
किरण ने बताया, "मेरे पिता के भाई की बेटी मेरी दादी की पोती है।" किरण का उससे क्या रिश्ता है?
A) बहन
B) मामी
C) चाची
D) फूफी
एक महिला ने एक व्यक्ति से कहा, "तुम्हारी मां मेरी मां की बेटी है।" उस व्यक्ति का महिला से क्या रिश्ता है?
A) बेटा
B) भतीजा
C) मामा
D) भाई
अगर 2 = 10, 3 = 15, 4 = 20, तो 5 = ?
A) 20
B) 25
C) 30
D) 35
ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे आप जितना ज्यादा खींचते हैं, वह उतनी ही छोटी होती जाती है?
A) गम
B) रबर बैंड
C) सिगरेट
D) पेंसिल
यदि एक गाड़ी में 4 पहिए होते हैं और 2 गाड़ियों में 8 पहिए होते हैं, तो 5 गाड़ियों में कितने पहिए होंगे?
A) 15
B) 18
C) 20
D) 22
एक बॉल को बिना किसी बल के फेंका गया और फिर भी वह वापस आ गई। ऐसा कैसे हो सकता है?
A) बॉल को दीवार पर मारा
B) बॉल को ऊपर फेंका
C) बॉल वापस खींच ली
D) बॉल को रबर से बांध रखा था
राहुल ने एक आदमी की ओर इशारा करके कहा, "वह मेरी पत्नी के दादा के बेटे का बेटा है।" वह आदमी राहुल का कौन है?
A) ससुर
B) साला
C) देवर
D) बेटा
1 सही जवाब: A) बहन
2 सही जवाब: B) भतीजा
3 सही जवाब: B) 25
4 सही जवाब: D) पेंसिल
5 सही जवाब: D) 20
6 सही जवाब: B) बॉल को ऊपर फेंका
7 सही जवाब: B) साला