Hindi

IQ Test: वह मेरी पत्नी के दादा के बेटे का बेटा...7 मजेदार ट्रिकी सवाल

Hindi

7 IQ के सवाल हर सवाल हैं मजेदार

यहां 7 सवाल हैं। हर IQ सवाल न सिर्फ मजेदार है बल्कि आपके दिमाग को चैलेंज भी करेगा। इन सवालों को हल करके आप अपनी तर्क शक्ति और बुद्धिमत्ता को परख सकते हैं। आंसर लास्ट स्लाइड में है।

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 1

किरण ने बताया, "मेरे पिता के भाई की बेटी मेरी दादी की पोती है।" किरण का उससे क्या रिश्ता है?

A) बहन

B) मामी

C) चाची

D) फूफी

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 2

एक महिला ने एक व्यक्ति से कहा, "तुम्हारी मां मेरी मां की बेटी है।" उस व्यक्ति का महिला से क्या रिश्ता है?

A) बेटा

B) भतीजा

C) मामा

D) भाई

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 3

अगर 2 = 10, 3 = 15, 4 = 20, तो 5 = ?

A) 20

B) 25

C) 30

D) 35

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 4

ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे आप जितना ज्यादा खींचते हैं, वह उतनी ही छोटी होती जाती है?

A) गम

B) रबर बैंड

C) सिगरेट

D) पेंसिल

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 5

यदि एक गाड़ी में 4 पहिए होते हैं और 2 गाड़ियों में 8 पहिए होते हैं, तो 5 गाड़ियों में कितने पहिए होंगे?

A) 15

B) 18

C) 20

D) 22

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 6

एक बॉल को बिना किसी बल के फेंका गया और फिर भी वह वापस आ गई। ऐसा कैसे हो सकता है?

A) बॉल को दीवार पर मारा

B) बॉल को ऊपर फेंका

C) बॉल वापस खींच ली

D) बॉल को रबर से बांध रखा था

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 7

राहुल ने एक आदमी की ओर इशारा करके कहा, "वह मेरी पत्नी के दादा के बेटे का बेटा है।" वह आदमी राहुल का कौन है?

A) ससुर

B) साला

C) देवर

D) बेटा

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के सही जवाब यहां चेक करें

1 सही जवाब: A) बहन

2 सही जवाब: B) भतीजा

3 सही जवाब: B) 25

4 सही जवाब: D) पेंसिल

5 सही जवाब: D) 20

6 सही जवाब: B) बॉल को ऊपर फेंका

7 सही जवाब: B) साला

Image Credits: Getty