IQ Test: वह मेरी पत्नी के दादा के बेटे का बेटा...7 मजेदार ट्रिकी सवाल
Education Sep 24 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
7 IQ के सवाल हर सवाल हैं मजेदार
यहां 7 सवाल हैं। हर IQ सवाल न सिर्फ मजेदार है बल्कि आपके दिमाग को चैलेंज भी करेगा। इन सवालों को हल करके आप अपनी तर्क शक्ति और बुद्धिमत्ता को परख सकते हैं। आंसर लास्ट स्लाइड में है।
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 1
किरण ने बताया, "मेरे पिता के भाई की बेटी मेरी दादी की पोती है।" किरण का उससे क्या रिश्ता है?
A) बहन
B) मामी
C) चाची
D) फूफी
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 2
एक महिला ने एक व्यक्ति से कहा, "तुम्हारी मां मेरी मां की बेटी है।" उस व्यक्ति का महिला से क्या रिश्ता है?
A) बेटा
B) भतीजा
C) मामा
D) भाई
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 3
अगर 2 = 10, 3 = 15, 4 = 20, तो 5 = ?
A) 20
B) 25
C) 30
D) 35
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 4
ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे आप जितना ज्यादा खींचते हैं, वह उतनी ही छोटी होती जाती है?
A) गम
B) रबर बैंड
C) सिगरेट
D) पेंसिल
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 5
यदि एक गाड़ी में 4 पहिए होते हैं और 2 गाड़ियों में 8 पहिए होते हैं, तो 5 गाड़ियों में कितने पहिए होंगे?
A) 15
B) 18
C) 20
D) 22
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 6
एक बॉल को बिना किसी बल के फेंका गया और फिर भी वह वापस आ गई। ऐसा कैसे हो सकता है?
A) बॉल को दीवार पर मारा
B) बॉल को ऊपर फेंका
C) बॉल वापस खींच ली
D) बॉल को रबर से बांध रखा था
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 7
राहुल ने एक आदमी की ओर इशारा करके कहा, "वह मेरी पत्नी के दादा के बेटे का बेटा है।" वह आदमी राहुल का कौन है?