Hindi

आपका दिमाग रहता है सुपरचार्ज? इन 7 IQ सवालों से चेक करें अपना टैलेंट

Hindi

IQ के 7 मजेदार सवाल

यहां हैं IQ के 7 मजेदार सवाल इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। जवाब लास्ट में दिये गये हैं।

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle) प्रश्न: 1

निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द अन्य शब्दों से अलग है?

a) Apple

b) Banana

c) Mango

d) Carrot

Image credits: Getty
Hindi

सामान्य गणना (General Math) प्रश्न: 2

2, 5, 10, 17, 26, ... इस अनुक्रम में अगला संख्या क्या होगी?

a) 35

b) 37

c) 38

d) 39

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय पजल (Math Puzzle) प्रश्न: 3

गाड़ी की गति 60 km/घंटा है और वह 2 घंटे में 120 km तय करती है, तो उस गाड़ी की गति में कितने प्रतिशत परिवर्तन किया गया है यदि वह 1 घंटे में 40 km जाती है?

a) 33.33%

b) 25%

c) 50%

d) 20%

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Reasoning) प्रश्न: 4

अगर 5 जॉन्स, 5 ओलिवियास, 5 जैक्स, और 5 लिजा के एक समूह में से कोई भी दो व्यक्ति एक साथ नहीं बैठ सकते, तो उस समूह में कितने तरीके से बैठेगा?

a) 25

b) 120

c) 12000

d) 0

Image credits: Getty
Hindi

दिशा संबंधी प्रश्न (Direction Sense) प्रश्न: 5

व्यक्ति उत्तर दिशा में 5 किलोमीटर जाता है फिर दाएं मुड़ता है और 3 किलोमीटर चलता है। फिर बाएं मुड़कर 5 किलोमीटर और चलता है। वह अब किस दिशा में है?

a) उत्तर

b) दक्षिण

c) पूर्व

d) पश्चिम

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) प्रश्न: 6

यदि राम का भाई श्याम है और श्याम की पत्नी का नाम मीरा है, तो मीरा का राम से क्या रिश्ता है?

a) बहन

b) बहन-in-law

c) भाभी

d) चाची

Image credits: Getty
Hindi

सामान्य ज्ञान (General Knowledge) प्रश्न: 7

स्वतंत्रता संग्राम में गांधी जी के साथ जिनके संघर्ष के कारण 'लोह पुरुष' कहा गया, वह कौन थे?

a) भगत सिंह

b) जवाहरलाल नेहरू

c) सुभाष चंद्र बोस

d) सरदार पटेल

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: d) Carrot

2 उत्तर: b) 37

3 उत्तर: a) 33.33%

4 उत्तर: b) 120

5 उत्तर: b) दक्षिण

6 उत्तर: c) भाभी

7 उत्तर: d) सरदार पटेल

Image credits: Getty

कौन है हर्षा रिछारिया? कितनी पढ़ी-लिखी महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी

कितने पढ़े-लिखे हैं सैफ अली खान, जानिए कहां से की पढ़ाई

AAP के 10 सबसे पढ़े-लिखे उम्मीदवार, फॉरेन रिटर्न से लेकर IITian तक

क्या आप स्मार्ट हैं! सुलझाइए ये 8 ट्रिकी IQ सवाल