Hindi

IQ Test: दिमाग के धुरंधरों के लिए 8 ट्रिकी सवाल, क्या आप सुलझा पाएंगे?

Hindi

IQ के 8 मजेदार ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन आंसर सॉल्व करने की स्किल चेक कर सकते हैं। सभी के आंसर लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली: 1

यदि CAT = 3120 और DOG = 4157, तो BAT = ?

a) 2131

b) 2137

c) 3121

d) 2310

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग पजल: 2

एक व्यक्ति उत्तर की ओर 5 मीटर चलता है, फिर दाएं मुड़कर 10 मीटर चलता है, फिर बाएं मुड़कर 5 मीटर चलता है। अब वह किस दिशा में है?

a) उत्तर

b) दक्षिण

c) पूर्व

d) पश्चिम

Image credits: Getty
Hindi

तर्कशक्ति सवाल: 3

यदि 8 को 53 और 6 को 35 से दर्शाया गया है, तो 7 को क्या दर्शाया जाएगा?

a) 42

b) 34

c) 52

d) 43

Image credits: Getty
Hindi

सांकेतिक तर्क (Coding-Decoding): 4

यदि MANGO को ODQIP के रूप में कोड किया गया है, तो GRAPE को कैसे कोड किया जाएगा?

a) ITCRG

b) ITDRF

c) HTCRG

d) IRCTG

Image credits: Getty
Hindi

संख्यात्मक श्रेणी (Number Series): 5

2, 6, 12, 20, ?

a) 30

b) 28

c) 42

d) 22

Image credits: Getty
Hindi

सांकेतिक गणना (Math Puzzle): 6

दो संख्याएं ऐसी हैं जिनका योग 30 है, लेकिन उनका गुणनफल 200 है। वे संख्याएँ कौन सी हैं?

a) 10 और 20

b) 15 और 15

c) 25 और 5

d) 12 और 18

Image credits: Getty
Hindi

मिलान तर्क (Match Puzzle): 7

यदि एक बच्चे के पास 20 मैचस्टिक हैं और उसे एक घर का आकार बनाना है जिसमें चार दीवारें हों, तो कितनी स्टिक्स बचेंगी?

a) 2

b) 4

c) 0

d) 5

Image credits: Getty
Hindi

मिश्रित तर्क (Logical Puzzle) : 8

एक ट्रेन 80 किमी/घंटा की गति से चलती है। यदि वह 4 घंटे में अपनी यात्रा पूरी करती है, तो यात्रा की दूरी क्या होगी?

a) 320 किमी

b) 300 किमी

c) 400 किमी

d) 280 किमी

Image credits: Twitter
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: b) 2137

2 उत्तर: c) पूर्व

3 उत्तर: d) 43

4 उत्तर: a) ITCRG

5 उत्तर: b) 28

6 उत्तर: d) 12 और 18

7 उत्तर: a) 2

8 उत्तर: a) 320 किमी

Image credits: Getty

जीवन साथी के साथ नौकरी भी मिलेगी! जानिए किसने की यह अनोखी पहल

कौन हैं एमबीए चायवाला प्रफुल्ल बिल्लोरे, जानिए क्यों चर्चा में?

भारत के 7 MBA कॉलेज, जहां बिना CAT स्कोर मिलता है एडमिशन

स्मार्टनेस का सुपर चैलेंज: आप सॉल्व कर सकते हैं ये 7 IQ सवाल?