Hindi

IQ Test: 7 मजेदार ट्रिकी सवालों से चेक करें अपनी इंटेलिजेंस!

Hindi

7 IQ के ट्रिकी सवाल

यहां 7 IQ के ट्रिकी सवाल हैं और हर सवाल मजेदार है। इसका सही जवाब देकर अपनी रीजनिंग स्किल चेक करें। सही जवाब लास्ट में मिलेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 1

किसी गांव में एक आदमी की 4 बेटियां हैं, और हर बेटी का एक भाई है। बताओ उस आदमी के कितने बच्चे हैं?

A) 4

B) 5

C) 8

D) 6

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 2

अगर दो के बाद तीन आता है और चार के बाद पांच, तो तीन के बाद कौन आएगा?

A) चार

B) पांच

C) छह

D) दो

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 3

एक टैंक को भरने में 20 मिनट लगते हैं, लेकिन बीच में एक लीकेज है जो इसे 40 मिनट में खाली कर देती है। टैंक कितनी देर में भर जाएगा?

A) 30 मिनट

B) 40 मिनट

C) 60 मिनट

D) 120 मिनट

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 4

ट्रेन A 60 km/घंटा की स्पीड से चल रही और ट्रेन B 80 km/घंटा की स्पीड से तो वे कितने समय में एक-दूसरे से 280 km दूर हो जाएंगी अगर विपरीत दिशा में चल रही?

A) 2 घंटे

B) 2.5

C) 1.75

D) 1.5

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 5

यदि एक घड़ी में 6:15 बज रहे हैं, तो घंटे और मिनट की सुइयों के बीच कोण क्या होगा?

A) 0°

B) 97.5°

C) 90°

D) 92.5°

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 6

एक लड़का डॉक्टर के पास गया, डॉक्टर ने लड़के के पिता को देखा और कहा, "मैं इस लड़के का इलाज नहीं कर सकता, यह मेरा बेटा है।" डॉक्टर कौन था?

A) पिता

B) दादा

C) मां

D) भाई

Image credits: Getty
Hindi

प्रश्न 7

एक मेले में 6 भाई थे। हर भाई के 2 पत्नियां और 3 बच्चे हैं। अब बताइए कि कुल कितने लोग हुए?

A) 36

B) 42

C) 40

D) 48

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के सही उत्तर यहां चेक करें

1 सही उत्तर: B) 5

2 सही उत्तर: A) चार

3 सही उत्तर: C) 60 मिनट

4 सही उत्तर: D) 1.75 घंटे

5 सही उत्तर: B) 97.5°

6 सही उत्तर: C) मां

7 सही उत्तर: C) 40

Image credits: Getty

10वीं-12वीं के बाद भारतीय नौसेना में कैसे पाएं नौकरी? जानिए प्रक्रिया

KBC: मैथ्स के 8 दिमाग घुमाने वाले सवाल, क्या आप दे सकते हैं इनके जवाब

CBSE बोर्ड 2025: परीक्षा से जुड़ी 7 बड़ी बातें, हर छात्र के लिए जरूरी

IQ Test: कितने इंटेलिजेंट हैं आप? 7 ट्रिकी सवाल का जवाब देकर चेक करें!