खोजबीन के बाद आखिरकार ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन की पुष्टि कर दी गई है। 19 मई 2024 को पूर्वी अजरबैजान प्रांन्त में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई।
ईरानी न्यायपालिका से शुरू हुआ इब्राहिम रईसी का करियर ईरान के राष्ट्रपति पद तक पहुंचा। 2021 के राष्ट्रपति चुनावों में रईसी को 60 प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे।
इब्राहिम रईसी की पत्नी जमीलेह अलामोल्होदा शाहिद बेहिश्ती विवि में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। इंस्टीच्यूट ऑफ फंडामेंटल स्टडीज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रेसिडेंट भी हैं।
इब्राहिम रईसी और उनकी पत्नी जमीलेह अलामोल्होदा की दो बेटियां और दो पोते-पोतियां हैं। एक बेटी ने शरीफ यूनिवर्सिटी जबकि दूसरी ने तेहरान यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की है।
इब्राहिम रईसी अकूत संपत्ती के मालिक थे। सीईओ मैगजीन के अनुसार वह अपने पीछे करीब 442 करोड़ की संपत्ति छोड़ गये हैं। जिनकी वारिश अब उनकी पत्नी और बेटियां हैं।
हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ ही ईरान के विदेश मंत्री का भी निधन हो गया है। इस हेलिकॉप्टर में सवार किसी के भी जिंदा बचने की खबर नहीं है।