Education

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं में लड़कियों ने मारी बाजी,लड़कों से 2.65% बेहतर

Image credits: Getty

Maharashtra SSC Result 2024 pass percentage

MSBSHSE की ओर से महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी गई है। कुल पास प्रतिशत 95.81% रहा। 14,84,431 छात्रों ने महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है।

Image credits: Getty

महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा 2024 में 1549326 छात्र उत्तीर्ण

इस साल, 15,60,154 छात्रों ने महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 1549326 छात्र उत्तीर्ण हुए। 

Image credits: Getty

लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों से अधिक

लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.21 प्रतिशत है, जबकि लड़कों का उतीर्ण प्रतिशत 94.56 प्रतिशत है। यानी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से  2.65 प्रतिशत अधिक है।

Image credits: Getty

Where to check Maharashtra SSC Result 2024

महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा देने वाले सभी छात्र अपना स्कोर mahresults.nic.in, sscresult.mkcl.org और sscresult.mahahsscboard.in और  डिजिलॉकर पर देख सकते हैं।

Image credits: Getty

एसएससी परिणाम 2024 कैसे चेक करें?

  • उपर बताये गये ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • एसएससी परिणाम 2024 पेज खोलें।
  • अपना रोल नंबर और माता का नाम दर्ज करें।
  • सबमिट करें और अपना परिणाम चेक करें।
Image credits: Getty

महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2024: कोंकण डिवीजन टॉप पर, नागपुर सबसे नीचे

महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2024 में कोंकण डिवीजन में का पास प्रतिशत सबसे अधिक - 99.01 प्रतिशत है। जबकि नागपुर का पास प्रतिशत सबसे कम 94.73 प्रतिशत है।

Image credits: Getty

9382 स्कूलों का रिजल्ट 100%

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट में इस साल कुल 9382 स्कूलों का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। इन स्कूलों के सभी छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है। 

Image credits: Getty

Maharashtra SSC Result 2024 पिछले साल से बेहतर

इस साल 10वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 1.98 प्रतिशत अधिक है। Maharashtra SSC Result 2024 का पास प्रतिशत 95.81% रहा जबकि पिछले साल 93.83% थाप्

Image credits: Getty

81,991 छात्रों को मिले 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स

90% से अधिक मार्क्स: 81,991 छात्र

80-85%: 1,28,772 छात्र

75-80%: 1,82,033 छत्र

75% से अधिक: 5,58,021 छात्र

Image credits: Getty