Hindi

फेसबुक जॉब, 6.5 करोड़ सैलरी, फिर राहुल पांडेय ने क्यों छोड़ी नाैकरी?

Hindi

एनुअल सैलरी 6.5 करोड़ रुपये से अधिक

भारतीय मूल के इंजीनियर राहुल पांडेय ने 2022 में उस समय सभी को आश्चर्यचकित कर दिया जब उन्होंने वह जॉब छोड़ने का फैसला किया जिसमें वह 6.5 करोड़ रुपये से अधिक एनुअल सैलरी कमा रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

इस वजह से छोड़ी नौकरी

राहुल पांडेय मेटा/फेसबुक में लीड इंजीनियर और मैनेजर के पद पर थे। एक इंटरव्यू में राहुल पांडे ने हाई सैलरी वाली नौकरी छोड़ने के अपने फैसले के पीछे मुख्य कारण के बारे में बताया।

Image credits: social media
Hindi

आसान नहीं थी 100 अमेरिकी डॉलर की जर्नी

दरअसल कैलिफोर्निया,अमेरिका में फेसबुक के साथ काम करते हुए राहुल पांडेय स्ट्रेस में रह रहे थे।लिंक्डइन पोस्ट में उन्होंने कहा- 100 अमेरिकी डॉलर के बिल गिनने की यात्रा आसान नहीं थी। 

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रगल करना पड़ा

राहुल को कंपनी के कल्चर और टूलिंग को अपनाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ा। राहुल के अनुसार फेसबुक से जुड़ने के बाद पहले छह महीने तक वे बेहद चिंतित थे। 

Image credits: social media
Hindi

मदद मांगने में झिझक

एक वरिष्ठ इंजीनियर के रूप में उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे उन्हें इंपोस्टर सिंड्रोम हो गया है। काम में किसी से मदद मांगने में झिझक होती थी। 

Image credits: social media
Hindi

शेयर गिरने लगे

उन्हें ऐसा लग रहा था कि कंपनी एक ऐसे व्यक्ति को बाहर निकाल देगी जो वरिष्ठ इंजीनियर बनने में सक्षम नहीं है। कंपनी से जुड़ने के बाद फेसबुक भी संघर्ष करने लगा, उसके शेयर भी गिरने लगे।

Image credits: social media
Hindi

परफॉर्मेंस पर ध्यान देना शुरू किया

उन्हें कंपनी में केवल एक साल ही हुआ था, इसलिए उन्हें लगा कि इतने बड़े प्लेटफार्म से बाहर होना जल्दबाजी होगी। तब चिंता के बजाय उन्होंने अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना शुरू कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

दिखाया अपना हुनर

मात्र दो साल में ही राहुल पांडेय ने अपना हुनर ​​दिखाना शुरू कर दिया और एक ऐसा टूल बनाने में सफल हो गए जिसे फेसबुक में सभी ने अपनाया। इस टूल ने इंजीनियरों का काफी समय बचाया।

Image credits: social media
Hindi

राहुल पांडे का प्रमोशन

इसके बाद राहुल पांडेय का प्रमोशन हुआ और उन्हें बेसिक सैलरी के अलावा करीब 2 करोड़ रुपये की इक्विटी मिली। हालांकि कोविड-19 के कारण पांडे ने अल्टरनेटिव ऑप्शन की तलाश शुरू कर दी।

Image credits: social media
Hindi

मैनेजर के रोल में आये

अपने लास्ट ईयर में वे एक मैनेजर के रोल में आ गये और एक ही संगठन में तीन साल के बाद टीम बदल ली। जैसे ही 2021 खत्म हुआ उन्होंने मेटा से परे की दुनिया की खोज शुरू कर दी।

Image credits: social media
Hindi

इंजीनियरिंग के अलावा सीखने की चाहत

टेक में लगभग एक दशक के बाद उन्होंने कुछ हद तक फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल कर ली थी और महसूस किया कि इंजीनियरिंग के अलावा वे और कितना कुछ सीख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

एजुकेशन

राहुल पांडेय ने स्टैनफोर्ड विवि से कंप्यूटर साइंस में स्नातक, स्नातकोत्तर की डिग्री ली। ग्रेजुएशन के बाद राहुल स्टैनफोर्ड लैब प्रोजेक्ट से स्टार्टअप बने के संस्थापक इंजीनियर थे।

Image credits: social media

मॉडल से बनी IAS, यूपीएससी क्रैक करने के लिए छोड़ा मिस इंडिया का सपना

MBA 50 हजार से भी कम में करें, दिल्ली, बेंगलुरु के टॉप संस्थानों से

ये हैं 9 करोड़ से अधिक सैलरी पैकेज वाले DU ग्रेजुएट, इस कंपनी के CFO

JEE या NEET? 12वीं के साथ बिना कंफ्यूजन करें दोनों की तैयारी, टिप्स