भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने हालिया राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लिंगकाना पैलेस में एक विशेष फैमिली डिनर का आयोजन किया।
ऐसा पहली बार है कि किसी भारतीय प्रधान मंत्री की भूटान राजा द्वारा K5 निवास लिंगकाना पैलेस में मेजबानी की गई है।
पीएम मोदी के लिए आयोजित डिनर में भूटान की रानी जेत्सुन पेमा और उनके तीन बच्चे जिग्मे नामग्याल, जिग्मे उग्येन और सोनम यांगदेन सहित भूटान राजा का पूरा परिवार उपस्थित था।
डिनर पार्टी के दौरान शाही परिवार एक फैमिली मेंबर्स के जैसे पीएम मोदी के साथ जुड़ा नजर आया, जो दोनों देशों के बीच विशेष संबंधों को उजागर करता है।
डिनर की तस्वीरों में पीएम मोदी दो युवा राजकुमारों के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं, जबकि राजकुमारी सोनम रानी पेमा की गोद में बैठी नजर आईं।
तस्वीरों में प्रधानमंत्री को भूटान के राजकुमारों के साथ बातचीत करते और राजा के परिवार के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए देखा जा सकता है।
बता दें कि पीएम मोदी फोटोज में जिन दो बच्चों के साथ बातचीत करते और फोटो के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं वे भूटान राजा के बच्चे प्रिंस जिग्मे नामग्याल, जिग्मे उग्येन हैं।