Hindi

कौन हैं पवन कल्याण की रूसी पत्नी अन्ना लेजनेवा? जानिए

Hindi

कौन हैं अन्ना लेजनेवा

एक्टर से पॉलिटिशयन बने पवन कल्याण आंध्र प्रदेश विस चुनावों में बड़े विजेता के रूप में सामने आये। एपी सरकार में मंत्री बने पवन कल्याण ने रशियन मॉडल अन्ना लेजनेवा से शादी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

पवन कल्याण की उपलब्धी पर पत्नी अन्ना लेजनेवा ने उतारी आरती

पवन कल्याण की उपलब्धी पर पत्नी अन्ना लेजनेवा ने उनका स्वागत आरती उतार कर किया और उनके माथे पर टीका लगाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जल्द ही वायरल हो गया।

Image credits: Instagram
Hindi

शूटिंग के दौरान पवन कल्याण से हुई अन्ना लेजनेवा की मुलाकात

अन्ना लेजनेवा का जन्म 1980 में रूस में हुआ था। वह एक मॉडल-अभिनेत्री हैं, जिनकी मुलाकात 2011 में तीन मार फिल्म की शूटिंग के दौरान पवन कल्याण से हुई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

पवन कल्याण की तीसरी पत्नी हैं अन्ना लेजनेवा

सेट पर उनका रोमांस एक रिश्ते में बदल गया और दो साल की डेटिंग के बाद दोनों ने 30 सितंबर 2013 को शादी कर ली। लेजनेवा पवन कल्याण की तीसरी पत्नी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पवन कल्याण और अन्ना लेजनेवा का एक बेटा

दंपति का एक बेटा है, मार्क शंकर पवनोविच। लेजनेवा की पहली शादी से एक बेटी, पोलेना अंजना पवनोवा भी है।

Image credits: Instagram
Hindi

अन्ना लेजनेवा सिंगापुर में होटल चेन की मालिकिन,1800 करोड़ संपत्ति

मॉडलिंग करियर के अलावा कहा जाता है कि लेजनेवा सिंगापुर में होटल चेन की मालिकिन हैं और उनके पास रूस और सिंगापुर में लगभग ₹1800 करोड़ की संपत्ति है।

Image credits: Instagram
Hindi

पवन कल्याण की पहली शादी नंदिनी से और दूसरी रेनू देसाई से

पवन कल्याण की पहली शादी 1997 में नंदिनी से हुई 2008 में तलाक हुआ। फिर 2009 में अभिनेत्री रेनू देसाई से दूसरी शादी की और 2012 में दोनों अलग हो गये। दो बच्चे अकीरा नंदन और आध्या हैं।

Image credits: Instagram

अकीरा नंदन को जानिए, क्या करते हैं पवन कल्याण के बेटे, कितनी की पढ़ाई

जानिए सांसद कंगना रनौत की मंथली सैलरी, सरकारी सुविधाएं और भत्ते

अलख पांडे को जानिए, जिन्होंने NEET ग्रेस मार्क्स मामला कोर्ट में उठाया

मोदी सरकार 3.0 में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे मंत्री कौन, देखें लिस्ट