Hindi

RBSE 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं में लड़कियों ने मारी बाजी

Hindi

RBSE 10th Result 2024 पास प्रतिशत

आरबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा आज, 29 मई, बुधवार को बोर्ड की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। इस साल का ओवरऑल पास प्रतिशत 93.03% है।

Image credits: Getty
Hindi

RBSE 10th Result 2024 gender wise result, लड़कियां आगे

आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 का ओवरऑल पास प्रतिशत 93.03% है। लड़कों का पास प्रतिशत 92.64% और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% है।

Image credits: Getty
Hindi

10,39,895 स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

RBSE 10th  2024 परीक्षा के लिए कुल 10,60,751 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 10,39,895 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए। 967392 छात्र पास हुए, उत्तीर्ण प्रतिशत 93.03% है।

Image credits: Getty
Hindi

आरबीएसई 10वीं परिणाम 2024 ऑफिशियल वेबसाइट, लॉगिन क्रेडेंशियल

आरबीएसई 10वीं परिणाम 2024 rajeduboard.rajasthan.gov.in पर छात्र अपने रोल नंबर का इस्तेमाल कर चेक कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

राजस्थान 10वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

  • rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • आरबीएसई कक्षा 10 रिजल्ट लिंक ओपन करें।
  • रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब अपना मार्क्स चेक और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
Image credits: Getty
Hindi

कब हुई थी राजस्थान बोर्ड परीक्षा

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी।

Image credits: Getty
Hindi

RBSE 10th Result 2024:545653 स्टूडेंट्स को फर्स्ट डिवीजन

1st div: 545653

2nd: 349873

3rd: 71422

पास डिवीजन: 444

सप्लीमेंट्री: 27797

Image credits: Getty
Hindi

RBSE 10th Result 2024: छात्र-छात्राओं का ओवरऑल रिजल्ट

लड़कियां रजिस्टर्ड: 498065

परीक्षा में उपस्थित लड़कियां: 489845

पास: 457812

पास प्रतिशत: 93.46% 

रजिस्टर्ड लड़के - 562686

परीक्षा में शामिल- 550050

पास - 509580

पास प्रतिशत - 92.64%

Image credits: Getty
Hindi

प्रवेशिका परीक्षा का रिजल्ट 82.54%

इस साल प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7059 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें से 6843 उपस्थित हुए। पास पीसी 82.54% है।लड़के पीसी में 80.27% पास हुए और लड़कियां पीसी में 84.48% पास हुईं।

Image credits: Getty

NEET 2024 Provisional Answer Key कैसे डाउनलोड करें, कब आयेगा रिजल्ट

RBSE 10th Result 2024 रोल नंबर से कैसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड, जानिए

UPSC CSE Prelims 2024 परीक्षा 16 जून को, जानिए कब आयेगा एडमिट कार्ड

NEET UG 2024 प्रोविजनल आंसर की, रिस्पांस शीट Exams.nta.ac.in पर जल्द