कितने पढ़े-लिखे हैं सरबजोत सिंह, पिता नहीं चाहते थे शूटिंग करे बेटा
Education Jul 30 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
सरबजोत सिंह और मनु भाकर की जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक में जीता कांस्य
सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में भारत को ऐतिहासिक कांस्य पदक दिलाया। सरबजोत सिंह और मनु भाकर ने 16-10 के निर्णायक अंतर से जीत दर्ज की और भारत के लिए दूसरा पदक हासिल किया।
Image credits: Getty
Hindi
सरबजोत सिंह कौन हैं?
भारत के सबसे बेहतरीन निशानेबाजों में से एक सरबजोत सिंह अंबाला के रहनेवाले हैं। किसान पिता जतिंदर सिंह है, गृहिणी मां हरदीप कौर के बेटे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेएजुएट
सरबजोत ने डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ और पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।
Image credits: Getty
Hindi
छोटी उम्र में बढ़ी शूटिंग में दिलचस्पी
सरबजोत ने एक फुटबॉलर बनने का सपना देखा था लेकिन उनका यह सपना तब बदल गया जब उन्होंने पहली बार एक कैंप के दौरान स्थानीय रेंज में कुछ बच्चों को एयर गन चलाते हुए देखा।
Image credits: Getty
Hindi
शूटिंग के लिए पिता नहीं हुए राजी
लेकिन जब सरबजोत ने अपने किसान पिता से शूटिंग सीखने के बारे में बात कि तो वह राजी नहीं हुए। क्योंकि यह एक महंगा खेल था जो एक किसान के बस की बात नहीं थी।
Image credits: Getty
Hindi
माता-पिता को मनाने में लगे महीनों
सरबजोत ने भी हार नहीं मानी और लगातार आपने माता-पिता को राजी करने में लगे रहे। आखिरकार पैरेंट्स ने हामीभर दी और इस तरह सरबजोत के शूटिंग करियर की शुरुआत हुई।
Image credits: Getty
Hindi
कोच अभिषेक राणा से ली ट्रेनिंग
सरबजोत ने अंबाला कैंट में एआर शूटिंग एकेडमी कोच अभिषेक राणा से ट्रेनिंग ली। जिला स्तर से मेडल जीतने की शुरुआत हुई जो आज पेरिस ओलंपिक तक पहुंच चुकी है।