Hindi

केस जीत की साइंस की पढ़ाई,ब्लाइंड श्रीकांत बोला की आज 400 Cr की कंपनी

Hindi

कौन हैं श्रीकांत बोला

श्रीकांत बोला का जन्म 7 जुलाई 1991 को आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में हुआ। जन्म से नेत्रहीन श्रीकांत का स्कूल में छात्र खूब मजाक उड़ाते थे। 10 मई 2024 को इनकी बायोपिक रिलीज होगी।

Image credits: social media
Hindi

आईआईटी से पढ़ाई करने की थी चाहत

श्रीकांत को बचपन से पढ़ाई करने का शौक था। यही वजह है कि वे हमेशा स्कूल और कॉलेज में टॉप करते थे। उनका सपना आईआईटी से पढ़ाई करने का था। इसलिए 12वीं में साइंस पढ़ना चाहते थे।

Image credits: social media
Hindi

एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ किया केस

नेत्रहीन होने के कारण श्रीकांत को कॉलेज में साइसं में एडमिशन नहीं दिया गया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ केस किया, 6 महीने केस चला फिर उन्हें एडमिशन मिला। 

Image credits: social media
Hindi

MIT में एडमिशन

श्रीकांत ने 12वीं क्लास में 98 प्रतिशत से टॉप किया। फिर उन्हें यूएस के MIT में एडमिशन मिला। वह MIT के पहले इंटरनेशनल ब्लाइंड स्टूडेंट बने। 

Image credits: social media
Hindi

बोलैंट इंडस्ट्रीज की स्थापना

उन्हें जॉब के कई ऑफर मिले लेकिन वह भारत आये और अपना स्टार्टअप शुरू किया। श्रीकांत बोला ने साल 2012 में बोलैंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की। उन्हें रतन टाटा से भी फंडिंग मिली थी।

Image credits: social media
Hindi

दुनिया के पहले ब्लाइंड यंग सीईओ और फाउंडर

कंपनी के जरिए सैकड़ों विकलांगों को रोजगार का अवसर मिला। साल 2011 में श्रीकांत ने समन्वय केंद्र की सह-स्थापना की थी। ऐसे श्रीकांत दुनिया के पहले ब्लाइंड यंग सीईओ और फाउंडर बने।

Image credits: social media
Hindi

बौलेंट इंडस्ट्री की वैल्यू 400 करोड़ रुपये

बौलेंट इंडस्ट्री एक कंज्यूमर फूड पैकेजिंग कंपनी है, जहां पत्तियों और कागज के यूज से इको-फ्रेंडली पैकेजिंग का निर्माण किया जाता है। इसकी वैल्यू 400 करोड़ रुपये से अधिक है।

Image credits: social media
Hindi

एपीजे अब्दुल कलाम से मुलाकात

श्रीकांत बोला, एपीजे अब्दुल कलाम से भी मिल चुके हैं। वे लीड इंडिया 2020: द सेकेंड नेशनल यूथ मूवमेंट के सदस्य बने थे। जिसे भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे कलाम ने शुरू किया था।

Image credits: social media
Hindi

श्रीकांत बोला की स्वाती से शादी, एक बेटी के पिता

श्रीकांत बोला की नेट वर्थ 50 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने साल 2022 में वीरा स्वाती से शादी की थी। कुछ समय पहले ही श्रीकांत और स्वाती माता-पिता बने हैं। दोनों की एक बेटी है।

Image credits: social media

क्या राजनीति में होगी पुलकित केजरीवाल की एंट्री,जानिए कहां से की पढ़ाई

नयनतारा कोठारी का मुकेश अंबानी से है खास रिश्ता, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी

कौन बनता है भारत का प्रधानमंत्री? कितनी होती है मंथली सैलरी, सुविधाएं

लोकसभा चुनाव 2024: 11 राज्यों में महिला वोटर्स अधिक, सबसे ज्यादा कहां?