Education

एक दिन की कमाई 5 CR, एक साथ 20 फोन का इस्तेमाल,जानें Google CEO के राज

Image credits: Getty

सुंदर पिचाई के दिलचस्प राज

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने हाल ही में अपना एक राज खोला जिसके अनुसार वे विभिन्न कामों के लिए एक साथ 20 से अधिक फोन का इस्तेमाल किया करते थे।

Image credits: Getty

शौक नहीं कंपनी में उनके रोल की जरूरत

हालांकि 20 फोन का इस्तेमाल उनकी आदत  नहीं बल्कि कंपनी में उनकी भूमिका की जरूरत है। उन्हें यह देखना होता है कि Google प्रोडक्ट विभिन्न डिवाइसों पर सबसे अच्छा परफॉर्म करें।

Image credits: Getty

कंपनी के काम को लेकर कमिटमेंट

उनके कई फोन टेक्नोलॉजिकल प्रोग्रेस के साथ तालमेल बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने की कंमिटमेंट दिखाते हैं कि Google इनोवेटिव बना रहे।

Image credits: Getty

अपने बच्चों के स्क्रीन टाइम को लेकर कही ये बात

पिचाई से जब उनके बच्चों के स्क्रीन टाइम के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सख्त नियमों के बजाय पर्सनल लिमिटेशन तय करने के महत्व पर जोर दिया।

Image credits: Getty

बार-बार नहीं बदलते अपना पासवर्ड

अकाउंट सेफ्टी के संबंध में पिचाई कहते हैं वह बार-बार अपने पासवर्ड नहीं बदलते हैं, एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर भरोसा करते हैं।

Image credits: Getty

AI मानवता द्वारा विकसित सबसे प्रभावशाली तकनीक

पिचाई AI के महत्व को स्वीकर करते हैं। इसे आग और बिजली के महत्व के समान मानवता द्वारा विकसित सबसे प्रभावशाली तकनीक मानते हैं। 

Image credits: Getty

हर दिन की कमाई 5 करोड़ रुपये

सुंदर पिचाई हर घंटे 66,666.29 रुपये कमाते हैं। अप्रैल 2023 की रिपोर्ट के अनुसार सुंदर पिचाई की 2022 में सैलरी/मुआवजा 1,854 करोड़ रुपये थी। यानि प्रति दिन की कमाई 5 करोड़ रुपये है।

Image credits: Getty