Hindi

IQ Test: इन 8 ट्रिकी सवालों में 6 भी सॉल्व कर दिए तो मानिए आप जीनियस!

Hindi

IQ के 8 मजेदार सवाल

यहां हैं IQ के 8 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सिलॉजिज (Syllogism) Q. 1

कथन: सभी खिलाड़ी अच्छे हैं। कुछ अच्छे लोग ईमानदार हैं।

निष्कर्ष:

I. कुछ खिलाड़ी ईमानदार हैं।

II. सभी अच्छे लोग खिलाड़ी हैं।

A) केवल I

B) केवल II

C) दोनों

D) कोई नहीं

Image credits: Getty
Hindi

दिशा ज्ञान (Direction Test) Q. 2

कोई व्यक्ति उत्तर की ओर 5 किमी गया, फिर दाएं मुड़कर 3 किमी गया, फिर फिर से दाएं मुड़कर 5 किमी चला। वह अब किस दिशा में है?

A) उत्तर

B) दक्षिण

C) पूर्व

D) पश्चिम

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल Q. 3

किसी शब्द में सारे अक्षर "REVERSE" कर दिए जाएं और फिर उस शब्द का तीसरा अक्षर कौन होगा? (शब्द है: PATTERN)

A) T

B) R

C) E

D) T

Image credits: Getty
Hindi

ऐलजेब्रिक पजल (Algebraic Puzzle) Q. 4

अगर A + B = 8 और A - B = 2, तो A और B का मान क्या होगा?

A) A = 4, B = 4

B) A = 5, B = 3

C) A = 6, B = 2

D) A = 3, B = 5

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Coding-Decoding) Q. 5

अगर TEA को लिखा जाए VGC, तो WATER को कैसे लिखा जाएगा?

A) YCVGT

B) YCVGR

C) YCXGT

D) YCVFT

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन Q. 6

एक महिला की ओर इशारा करते हुए राहुल ने कहा: "वह मेरे पिता की इकलौती बहन की बेटी है"। वह महिला राहुल की कौन है?

A) बहन

B) चचेरी बहन

C) मामी

D) बुआ

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल Q. 7

कौन सा शब्द बाकी तीन से अलग है?

A) Kolkata

B) Mumbai

C) Delhi

D) Ganga

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पज़ल (Word Puzzle) Q. 8

एक शब्द है "CONDITION", उसमें से अगर पहला और आखिरी अक्षर हटा दिया जाए, तो नया शब्द क्या बचेगा?

A) ONDITIO

B) ONDITIO

C) ONDITIO

D) NDITIO

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के सही जवाब यहां चेक करें

1 सही उत्तर: D) कोई नहीं

2 सही उत्तर: C) पूर्व

3 सही उत्तर: D) T

4 सही उत्तर: B) A = 5, B = 3

5 सही उत्तर: A) YCVGT

6 सही उत्तर: B) चचेरी बहन

7 सही उत्तर: D) Ganga

8 सही उत्तर: D) NDITIO

Image credits: Getty

ये 8 सवाल सॉल्व करने में बड़े-बड़े हो जाते कन्फ्यूज! क्या आप तैयार हैं

8 सवाल जो लगते हैं बच्चों के, लेकिन टॉपर्स भी खा जाते हैं धोखा!

टॉपर्स को भी उलझा देते हैं ये 7 ट्रिकी सवाल, क्या आप सॉल्व कर पाएंगे?

हर सवाल में है ट्विस्ट! 7 पजल्स जो लगेंगे आसान, लेकिन हैं मुश्किल