IQ Test: इन 8 ट्रिकी सवालों में 6 भी सॉल्व कर दिए तो मानिए आप जीनियस!
Education May 13 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 8 मजेदार सवाल
यहां हैं IQ के 8 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सिलॉजिज (Syllogism) Q. 1
कथन: सभी खिलाड़ी अच्छे हैं। कुछ अच्छे लोग ईमानदार हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ खिलाड़ी ईमानदार हैं।
II. सभी अच्छे लोग खिलाड़ी हैं।
A) केवल I
B) केवल II
C) दोनों
D) कोई नहीं
Image credits: Getty
Hindi
दिशा ज्ञान (Direction Test) Q. 2
कोई व्यक्ति उत्तर की ओर 5 किमी गया, फिर दाएं मुड़कर 3 किमी गया, फिर फिर से दाएं मुड़कर 5 किमी चला। वह अब किस दिशा में है?
A) उत्तर
B) दक्षिण
C) पूर्व
D) पश्चिम
Image credits: Getty
Hindi
वर्ड पजल Q. 3
किसी शब्द में सारे अक्षर "REVERSE" कर दिए जाएं और फिर उस शब्द का तीसरा अक्षर कौन होगा? (शब्द है: PATTERN)
A) T
B) R
C) E
D) T
Image credits: Getty
Hindi
ऐलजेब्रिक पजल (Algebraic Puzzle) Q. 4
अगर A + B = 8 और A - B = 2, तो A और B का मान क्या होगा?
A) A = 4, B = 4
B) A = 5, B = 3
C) A = 6, B = 2
D) A = 3, B = 5
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग (Coding-Decoding) Q. 5
अगर TEA को लिखा जाए VGC, तो WATER को कैसे लिखा जाएगा?
A) YCVGT
B) YCVGR
C) YCXGT
D) YCVFT
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन Q. 6
एक महिला की ओर इशारा करते हुए राहुल ने कहा: "वह मेरे पिता की इकलौती बहन की बेटी है"। वह महिला राहुल की कौन है?
A) बहन
B) चचेरी बहन
C) मामी
D) बुआ
Image credits: Getty
Hindi
वर्ड पजल Q. 7
कौन सा शब्द बाकी तीन से अलग है?
A) Kolkata
B) Mumbai
C) Delhi
D) Ganga
Image credits: Getty
Hindi
वर्ड पज़ल (Word Puzzle) Q. 8
एक शब्द है "CONDITION", उसमें से अगर पहला और आखिरी अक्षर हटा दिया जाए, तो नया शब्द क्या बचेगा?