इन 8 tricky सवालों के दीजिए जवाब, पता चल जाएगा कितने स्मार्ट हैं आप
Education May 26 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 8 मजेदार ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 8 मजेदार ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी सवालों के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
Odd One Out प्रश्न: 1
निम्नलिखित में से कौन-सा अलग है?
A) 2
B) 3
C) 5
D) 9
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली (Logical Reasoning) प्रश्न: 2
पिता बेटे से 30 साल बड़े हैं। 5 साल पहले, पिता की उम्र बेटे की 7 गुना थी। बेटे की वर्तमान उम्र क्या है?
A) 6
B) 5
C) 4
D) 8
Image credits: Getty
Hindi
अल्फाबेटिक सीरीज (Alphabet Series) प्रश्न: 3
AZ, BY, CX, DW, ?
A) EV
B) EU
C) FU
D) FX
Image credits: Getty
Hindi
दिशा ज्ञान (Direction Sense) प्रश्न: 4
राहुल उत्तर दिशा की ओर 10 मीटर चलता है, फिर दाहिने मुड़कर 5 मीटर चलता है। इसके बाद वह फिर से दाहिने मुड़कर 10 मीटर चलता है। अब वह किस दिशा में है?
A) उत्तर
B) दक्षिण
C) पूर्व
D) पश्चिम
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली (Logical Puzzle) प्रश्न: 5
एक आदमी ने अपनी मां की फोटो की ओर इशारा करते हुए कहा, वह मेरी मां के इकलौते बेटे की मां है। वह आदमी फोटो में दिखाई दे रही महिला से किस प्रकार संबंधित है?
A) बेटा
B) पति
C) भाई
D) पिता
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल (Maths Puzzle) प्रश्न: 6
यदि
3 + 4 = 25,
4 + 5 = 41,
5 + 6 = ?
A) 61
B) 65
C) 66
D) 71
Image credits: Getty
Hindi
वर्ड पजल (Letter/Code Puzzle) प्रश्न: 7
यदि ROAD = URDG, तो RAIL = ?
A) UXLO
B) UXIM
C) UDLN
D) UXGM
Image credits: Getty
Hindi
Logical Puzzle प्रश्न: 8
एक ट्रेन 60 किमी/घंटा की रफ्तार से एक खंभे को 30 सेकंड में पार करती है। ट्रेन की लंबाई क्या है?