उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यानी 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए।
जहां यूपी बोर्ड हाईस्कूल के नतीजों ने खुशी की लहर दौड़ा दी, वहीं इंटरमीडिएट के रिजल्ट ने थोड़ा निराश जरूर किया।
इस साल यूपी बोर्ड 10वीं में 90.11% छात्र पास हुए हैं, जो कि बीते साल 89.55% से बेहतर है। यानी ज्यादातर स्टूडेंट्स ने इस बार बाजी मार ली है।
12वीं में इस बार कुल 81.15% छात्र पास हुए हैं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 82.60% था। मतलब इंटरमीडिएट में इस बार थोड़ा पीछे रह गए स्टूडेंट्स।
जालौन जिले के यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंक हासिल कर 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। उनका स्कोर बना चर्चा का विषय।
12वीं में टॉप किया है प्रयागराज की महक जायसवाल ने, जिन्होंने 97.20% अंक हासिल किए हैं।
10वीं में कुल पास प्रतिशत में 0.56% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, यानी रिजल्ट पहले से बेहतर आया है।
इस बार लड़कों के पास प्रतिशत में 0.61% और लड़कियों में 0.47% की हल्की गिरावट देखने को मिली है।
एक अच्छी खबर ये है कि इस बार यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में 10वीं में फर्स्ट डिविजन से पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 2.24% बढ़ गया है। यानी टॉप ग्रेड पाने वालों की संख्या बढ़ी है।
12वीं में कुल पास प्रतिशत में 1.45% की गिरावट है। साथ ही लड़के और लड़कियों दोनों के रिजल्ट में 1.18% कमी आई है। इस बार 81.15% स्टूडेंट पास हुए, पिछले साल पास प्रतिशत 82.60% था।
अगर आप भी यूपी बोर्ड के छात्र हैं, तो ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in या DigiLocker पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।