UPSC में रैंक 9: अपाला मिश्रा की कहानी जो नहीं बनी IAS
Education Oct 18 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
UPSC परीक्षा सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा भारत की सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।
Image credits: social media
Hindi
सिविल सेवा भारत के प्रशासन की रीढ़
सिविल सेवाओं में IAS, IFS, IPS, IRS आदि जैसी सेवाएं होती हैं, जो भारत के प्रशासन की रीढ़ हैं। आज जानिए अपाला मिश्रा के बारे में, जिनकी UPSC जर्नी अडिग समर्पण और दृढ़ता की मिसाल है।
Image credits: social media
Hindi
अपाला मिश्रा के भाई मेजर, पिता रिटायर्ड कर्नल
अपाला मिश्रा एक सम्मानित परिवार से हैं, जहां उनके भाई भारतीय सेना में मेजर हैं और पिता एक रिटायर्ड कर्नल हैं। उनकी मां, डॉ. अल्पना मिश्रा, दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं।
Image credits: social media
Hindi
अपाला मिश्रा की UPSC प्रिपरेशन स्ट्रेटजी
अपाला मिश्रा ने UPSC क्रैक करने के लिए लगातार तीन सालों तक मेहनत की और रोजाना लगभग 8 घंटे पढ़ाई की।
Image credits: social media
Hindi
अपाला मिश्रा UPSC रैंक
अपाला मिश्रा को 2020 में सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफलता मिली। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईआर 9 हासिल की।
Image credits: social media
Hindi
इस वजह से नहीं बनी IAS
UPSC में ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल करने के बाद भी अपाला मिश्रा ने आश्चर्यजनक रूप से IAS बनना नहीं चुना। उनका लक्ष्य IFS (भारतीय विदेश सेवा) बनना था।
Image credits: social media
Hindi
UPSC सफलता के लिए मेहनत के साथ लक्ष्य की स्पष्टता भी जरूरी
अपाला ने अपने पढ़ाई के दौरान अनुशासन का पालन किया, जो UPSC aspirants के लिए प्रेरणा है। उनकी जर्नी बताती है कि UPSC सफलता के लिए मेहनत के साथ लक्ष्य की स्पष्टता भी जरूरी है।