Hindi

UPSC टॉपर शक्ति दुबे ने बताया, तैयारी में Aspirants कर रहे ये गलतियां

Hindi

UPSC Pprelims 2025 Exam 25 मई को

upsc prelims 2025 exam 25 मई को आयोजित होनी है। अगर आप भी UPSC एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।

Image credits: social media
Hindi

UPSC Aspirants को कोई नहीं बताता क्या नहीं करना चाहिए

UPSC टॉपर शक्ति दुबे ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि क्यों बहुत सारे कैंडिडेट मेहनत के बावजूद सफल नहीं होते। कहा सब बातते हैं क्या करना चाहिए। कोई नहीं बताता क्या नहीं करना चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

UPSC टॉपर शक्ति दुबे ने बताई UPSC Aspirants की सबसे बड़ी गलतियां

शक्ति दुबे का कहना है कि आजकल ज्यादातर स्टूडेंट्स सिर्फ किताबों में डूबे रहते हैं, लेकिन स्ट्रेटजी नहीं बनाते। वे मानती हैं कि बिना दिशा के पढ़ाई का कोई फायदा नहीं।

Image credits: Social media
Hindi

UPSC सिलेबस को पूरी तरह समझे बिना पढ़ाई शुरू करना

अक्सर उम्मीदवार सिलेबस को अच्छे से नहीं समझते और बस किताबों पर टूट पड़ते हैं। इससे वक्त भी खराब होता है और तैयारी में गैप भी रह जाता है।

Image credits: social media
Hindi

NCERT और बेसिक किताबों को हल्के में लेना

शक्ति दुबे के अनुसार, UPSC की नींव NCERT से बनती है। लेकिन कई स्टूडेंट्स इन्हें नजरअंदाज कर सीधे एडवांस लेवल की किताबों पर चले जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

UPSC टेस्ट सीरीज को नजरअंदाज करना

बहुत से उम्मीदवार सोचते हैं कि जब पूरी तैयारी हो जाएगी तब मॉक टेस्ट देंगे। लेकिन ये सबसे बड़ी गलती है। टेस्ट सीरीज से ही आपको अपनी गलतियों का पता चलता है और सुधार का मौका मिलता है।

Image credits: social media
Hindi

हर UPSC टॉपर की स्ट्रैटेजी कॉपी करना

शक्ति दुबे कहते हैं कि हर UPSC कैंडिडेट की स्ट्रेंथ और वीकनेस अलग होती है। किसी और की स्ट्रैटेजी कॉपी करना हमेशा कारगर नहीं होता।

Image credits: ANI
Hindi

न्यूजपेपर और करंट अफेयर्स में भ्रमित होना

कई UPSC कैंडिडेट 3-4 अखबार पढ़ते हैं, या बहुत सारे यूट्यूब चैनल्स फॉलो करते हैं। इससे सिर्फ कंफ्यूजन बढ़ता है। एक भरोसेमंद सोर्स चुनें और उसी पर फोकस करें।

Image credits: social media
Hindi

UPSC टॉपर की सलाह: "कम पढ़ो लेकिन बार-बार पढ़ो"

शक्ति दुबे मानते हैं कि सफलता की कुंजी दो चीजों में है कंसिस्टेंसी और रिवीजन। उन्होंने बताया कि उन्होंने कम किताबें पढ़ीं, लेकिन बार-बार उन्हें रिवाइज किया।

Image credits: Social Media
Hindi

सही रणनीति के साथ आगे बढ़ना ही UPSC सफलता की गारंटी है

अगर आप भी UPSC की तैयारी कर रहे हैं, तो टॉपर शक्ति दुबे की बताई गई इन बातों को जरूर ध्यान में रखें। गलतियों से सीखना और सही रणनीति के साथ आगे बढ़ना ही UPSC सफलता की गारंटी है।

Image credits: Social media

भारत का सबसे पुराना स्कूल, जहां कभी भारतीयों को नहीं मिलती थी एंट्री

ब्रेन का बटन दबाइए, इन 7 सवालों का जवाब कोई जीनियस ही दे सकता है!

इतिहास से भी पुराना शहर, 10 Facts बताते हैं कि क्यों बनारस है सबसे अलग

दिमाग कितना तेज है? ये 8 ट्रिकी IQ सवाल सब बता देंगे, ट्राय करके देखिए