Education

नौकरी नहीं जाएगी

पुर्तगाल में टर्मिनेशन पीरियड क्लॉज नहीं है, कंपनियां जॉब से नहीं निकाल सकती हैं।

Image credits: Getty

पैसे लो, रिजाइन दो

पुर्तगाल में कर्मचारी को रिजाइन करवाने कंपनियां अच्छे पैसे देती हैं।

Image credits: Getty

NO ओवरटाइम

जर्मनी में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही कर्मचारी काम कर सकते हैं।

Image credits: Getty

टाइम खत्म, काम खत्म

जर्मनी में कर्मचारियों को शोषण से बचाने वर्किंग आवर्स के बाद काम पर बैन है।

Image credits: Getty

टोपी पहनी, कटेगी सैलरी

न्यूजीलैंड में फनी टोपी पहनने पर सैलरी का 10% कट सकता है।

Image credits: Getty

यूनिफॉर्म कोड का उल्लंघन

न्यूजीलैंड में फनी टोपी पहनने का मतलब यूनिफॉर्म कोड का उल्लंघन होता है।

Image credits: Getty

पतली कमर, तभी जॉब

जापान में पतली कमर वालों को ही जॉब, पुरुष- 33.5 इंच, महिला- 35.4 इंच कमर होनी चाहिए।

Image credits: Getty

मोटापा घटाएं, जॉब पाएं

जापान में कथित मोटाबो कानून है, कमर कम करने के लिए 3 महीने का वक्त कंपनियां देती हैं।

Image credits: Getty

दाढ़ी रखी तो जॉब गई

जापान की इसेसाकी म्यूनिसिपैलिटी में कर्मचारी दाढ़ी नहीं रख सकते हैं।

Image credits: Getty

दाढ़ी पर बैन

2010 में कर्मचारियों की दाढ़ी पर बैन लगा दिया था, क्योंकि यह देखने में खराब लगती है।

Image credits: Getty