Hindi

नौकरी नहीं जाएगी

पुर्तगाल में टर्मिनेशन पीरियड क्लॉज नहीं है, कंपनियां जॉब से नहीं निकाल सकती हैं।

Hindi

पैसे लो, रिजाइन दो

पुर्तगाल में कर्मचारी को रिजाइन करवाने कंपनियां अच्छे पैसे देती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

NO ओवरटाइम

जर्मनी में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही कर्मचारी काम कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

टाइम खत्म, काम खत्म

जर्मनी में कर्मचारियों को शोषण से बचाने वर्किंग आवर्स के बाद काम पर बैन है।

Image credits: Getty
Hindi

टोपी पहनी, कटेगी सैलरी

न्यूजीलैंड में फनी टोपी पहनने पर सैलरी का 10% कट सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

यूनिफॉर्म कोड का उल्लंघन

न्यूजीलैंड में फनी टोपी पहनने का मतलब यूनिफॉर्म कोड का उल्लंघन होता है।

Image credits: Getty
Hindi

पतली कमर, तभी जॉब

जापान में पतली कमर वालों को ही जॉब, पुरुष- 33.5 इंच, महिला- 35.4 इंच कमर होनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

मोटापा घटाएं, जॉब पाएं

जापान में कथित मोटाबो कानून है, कमर कम करने के लिए 3 महीने का वक्त कंपनियां देती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दाढ़ी रखी तो जॉब गई

जापान की इसेसाकी म्यूनिसिपैलिटी में कर्मचारी दाढ़ी नहीं रख सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दाढ़ी पर बैन

2010 में कर्मचारियों की दाढ़ी पर बैन लगा दिया था, क्योंकि यह देखने में खराब लगती है।

Image Credits: Getty