Hindi

बुक लिखने से लेकर हंसी-मजाक तक,खाली समय में क्या करते हैं नरेंद्र मोदी

Hindi

पीएमओ की वेबसाइट पर प्रतिक्रियाएं चेक करना

पीएम मोदी हर दिन 5 बजे तक उठ जाते हैं। इंटरनेट और चाय के साथ शुरुआत करते हुए पीएमओ की वेबसाइट पर आई प्रतिक्रियाएं चेक करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हर दिन योग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहे देश में हो या फिर विदेश में हर दिन नियमित रूप से रोज सुबह आधा घंटा योग और फिर मेडिटेशन करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मित्रों से बात

नाश्ते के बीच समय निकाल कर मित्रों से बात करना बिल्कुल नहीं भूलते।

Image credits: social media
Hindi

काम के बाद मजाक

मंत्रियों, अफसरों और मेहमानों के बीच कामकाज के तनाव को हल्का करने के लिए काम के बाद मजाक भी करते हैं।

Image credits: social meida
Hindi

घर आ कर भी मंत्रियों और अफसराें से मोाबइल संपर्क

शाम करीब साढ़े सात बजे घर आ जाते हैं लेकिन मंत्रियों और अफसराें से मोाबइल से संपर्क बना रहता है।

Image credits: social media
Hindi

सोने का समय 11 बजे

सोने का समय 11 बजे है लेकिन व्यस्तताओं के कारण देरी भी होती है।

Image credits: social media
Hindi

अगले दिन की रुटीन

सोने से पहले अपने अगले दिन की रुटीन पर एक नजर जरूर डालते हैं।

Image credits: social media
Hindi

12 किताबें लिखी

पीएम मोदी पढ़ने-लिखने का शौक रखते हैं। उन्होंने 12 किताबें लिखी हैं। जो स्टूडेंट्स, देश-दुनिया पर बेस्ड हैं।

Image credits: social media

नए पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, स्टेप बाइ स्टेप गाइड

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024, स्टूडेंट्स न करें ये 10 गलतियां

अटलांटा कश्यप एस्ट्रोलोजर कौन है, थर्ड वर्ल्ड वार पर ये नई भविष्यवाणी

फ्लाइट की यह सीट होती है सबसे सेफ? जानिए कितना है सेफ्टी पर्सेंटेज