Education

सूचना सेठ कौन है, AI स्टार्टअप CEO ने क्यों की 4 साल के बेटे की हत्या

Image credits: social media

कौन हैं सूचना सेठ?

सूचना सेठ द माइंडफुल एआई लैब की संस्थापक हैं। वह चार वर्षों से अधिक समय से उस ऑर्गनाइजेशन को लीड कर रही हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डेवलपमेंट पर फोकस्ड है।

Image credits: social media

बोस्टन, मैसाचुसेट्स में काम

सूचना सेठ ने 2 साल बर्कमैन क्लेन सेंटर में सहयोगी के रूप में काम किया और बोस्टन, मैसाचुसेट्स में AI और रिस्पॉन्सिबल मशीन लर्निंग की एथिक्स और गवर्नेंस में योगदान दिया।

Image credits: social media

बूमरैंग कॉमर्स में सीनियर डेटा साइंटिस्ट

द माइंडफुल एआई लैब की स्थापना से पहले,सेठ बैंगलोर में बूमरैंग कॉमर्स में सीनियर डेटा साइंटिस्ट थीं। प्राइस ऑप्टमाइजेशन और इंटेलिजेंस के लिए डेटा-ड्राइवेन प्रोडक्ट्स डिजाइन करती थी।

Image credits: social media

दो पेटेंट दाखिल किये

इस अवधि के दौरान उन्होंने दो पेटेंट दाखिल किये। वह इनोवेशन लैब्स से भी जुड़ी थीं। सेठ कंपनी के डेटा साइंसेज ग्रुप में सीनियर एनालिटिक्स कंसल्टेंट के रूप में काम करती थीं।

Image credits: social media

एस्ट्रोफिजिक्स के साथ प्लाज्मा फिजिक्स में विशेषज्ञता

सेठ ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से एस्ट्रोफिजिक्स के साथ प्लाज्मा फिजक्स में विशेषज्ञता के साथ फिजिक्स में मास्टर डिग्री है, जहां उन्होंने 2008 में प्रथम श्रेणी सम्मान हासिल किया।

Image credits: social media

संस्कृत में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा

उन्होंने रामकृष्ण मिशन इंस्टीट्यूट ऑफ कल्चर से प्रथम रैंक के साथ संस्कृत में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। सूचना सेठ पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं और बेंगलुरु में रह रही हैं।

Image credits: social media

फिजिक्स ऑनर्स

सूचना सेठ ने कोलकाता के भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज से प्रथम श्रेणी में फिजिक्स (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की है।

Image credits: social media

क्विज कंपीटिशन में एक्टिव

अपने कॉलेज के दिनों में सूचना सेठ ने क्विज कंपीटिशन में सक्रिय रूप से भाग लिया।

Image credits: social media

सूचना सेठ हसबैंड

सूचना सेठ के पति वेंकट रमन केरल से हैं। अलग हो चुके पति फिलहाल इंडोनेशिया के जकार्ता में हैं। बेटे की हत्या के पीछे का कारण पति से अलग होना बताया जा रहा है।

Image credits: social media