Education

भारत का नया लोकसभा अध्यक्ष कौन? कैसे होता है सेलेक्शन

Image credits: social media

लोकसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव 26 जून को

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई के बीच होना है। 24 और 25 जून को नए सांसदों के शपथ लेने के साथ ही लोकसभा के लिए नए अध्यक्ष का चुनाव 26 जून को होगा।

Image credits: social media

पीएम मोदी की नई सरकार में मंत्रालय दोहराने की दिखी प्रवृति

पीएम मोदी ने नई सरकार में अपने पिछले कार्यकाल के लगभग ज्यादातर मंत्रियों को उनका वही मंत्रालय सौंपा है जिसमें वे पहले से थे। ऐसे में अध्यक्ष को लेकर भी ऐसी संभावना जताई जा रही है।

Image credits: Getty

ओम बिड़ला बने रहेंगे अध्यक्ष?

पीएम मोदी की इस प्रवृति को देखते हुए ऐसी भी चर्चा है कि मौजूदा अध्यक्ष, ओम बिड़ला को भी लोकसभा अध्यक्ष के रूप में दोहराया जा सकता है।

Image credits: Getty

कैसे होता है लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए कैंडिडेट को सदन का सदस्य होना जरूरी है। वैसे तो अध्यक्ष पद के लिए कोई विशेष क्वालिफिकेशन जरूरी नहीं है। लेकिन उन्हें संविधान और कानून की समझ होनी चाहिए।

Image credits: Getty

साधारण बहुमत से होता है लोकसभा अध्यक्ष पद का चयन

लोकसभा अध्यक्ष के साथ ही दोनों पीठासीन अधिकारियों और उपाध्यक्ष का चुनाव सदन में मौजूद सदस्यों द्वारा साधारण बहुमत से किया जाता है। जरूरत अनुसार मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाती है।

Image credits: Twitter

सत्ताधारी दल अन्य दलों के बीच आपसी विचार विमर्श के बाद नाम का सेलेक्शन

ज्यादातर सत्ता दल का सदस्य ही लोकसभा अध्यक्ष बनता है। हालांकि पारंपरिक रूप से सत्ताधारी दल अन्य दलों के नेताओं के साथ  विचार- विमर्श के बाद ही सत्ता दल उम्मीदवार की घोषणा करता है।

Image credits: Twitter

प्रधानमंत्री देते हैं लोकसभा अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव

आपसी सहमती से लोकसभा अध्यक्ष उम्मीदवार के नाम का निर्णय होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री या प्रधानमंत्री अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव देते हैं। फिर सर्वसम्मति से नियुक्ति की जाती है। 

Image credits: own

लोकसभा भंग होने के बाद भी अपने पद पर बना रहता है अध्यक्ष

लोकसभा अध्यक्ष पद की एक खासियत यह है कि लोकसभा भंग होने के बाद भी अध्यक्ष अपने पद पर बना रहता है। नव निर्वाचित लोकसभा की पहली बैठक होने तक अध्यक्ष उसी पद पर बना रहता है।

Image credits: Our own

पीएम और विपक्ष के नेता लोकसभा अध्यक्ष को आसन तक ले जाते हैं

लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद स्पीकर को पीएम और विपक्ष के नेता अध्यक्ष पद के आसन तक ले जाते हैं। सभी दलों के नेता उन्हें बधाई देते हैं। फिर स्पीकर का धन्यवाद भाषण होता है।

Image credits: own