Hindi

शुभकरण सिंह कौन थे? युवा किसान जिसकी दिल्ली चलो आंदोलन में गई जान

Hindi

किसान आनंदोलन में शामिल शुभकरण सिंह

किसान आनंदोलन में शामिल प्रदर्शनकारी किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के बीच 21 वर्षीय किसान शुभकरण सिंह की सिर में चोट लगने से मौत हो गई।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली चलो मार्च के दौरान हुई मौत

यह तब हुआ जब बुधवार, 22 फरवरी को किसान हरियाणा और पंजाब की शंभू और खनौरी सीमाओं पर अपने ``दिल्ली चलो'' मार्च को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

शुभकरण सिंह कौन था

दिल्ली चलो मार्च में शामिल होने के लिए बलोह गांव से कुल 15 किसान आए थे, शुभकरण सिंह उनमें से एक थे। 13 फरवरी को शुभकरण सिंह खनौरी पहुंचे।

Image credits: social media
Hindi

बठिंडा के बलोह गांव का रहने वाला

युवा किसान शुभकरण सिंह मूल रूप से बठिंडा के बलोह गांव का रहने वाला था, जो रामपुरा फूल शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर है।

Image credits: social media
Hindi

कम उम्र छोड़ दी थी पढाई

वह अपने चाचा चरणजीत सिंह के साथ काम करते थे। दोनों 20 एकड़ जमीन पर ठेके पर काम कर रहे थे। खेती में अपने परिवार की मदद करने के लिए शुभकरण ने बहुत कम उम्र में स्कूल छोड़ दिया था।

Image credits: social media
Hindi

पशुधन बिजनेस की देखभाल

शुभकरण और उसका परिवार पशुधन के बिजनेस में भी लगा हुआ था जिसकी देखभाल शुभकरण करता था।

Image credits: social media
Hindi

कठिन रहा बचपन

शुभकरण और उनकी दो बहनों का बचपन बहुत कठिन रहा था। जब वह काफी छोटे थे तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। वह और उसकी बहनें अपने दादा के साथ बड़े हुए।

Image credits: social media
Hindi

शुभकरण सिंह का परिवार

शुभकरण सिंह के पिता इस समय मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं। शुभकरण परिवार में एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है जबकि छोटी बहन की शादी करने की तैयारी में था।

Image credits: social media
Hindi

भारतीय किसान यूनियन से जुड़ाव

शुभकरण सिंह भारतीय किसान यूनियन सिधूपुर से जुड़े एक कार्यकर्ता थे और उन्होंने संघ की कई पहलों में भाग लिया था।

Image credits: social media
Hindi

2021 किसान आंदोलन में भागीदारी

शुभकरण सिंह ने 2021 में किसानों के आंदोलन में हिस्सा लिया था। 2020-2021 भारतीय किसानों का विरोध तीन कृषि अधिनियमों का विरोध था जो सितंबर 2020 में संसद द्वारा पारित किए गए थे।

Image Credits: social media