Hindi

डिजास्टर है अजय देवगन की 'औरों में कहां..'! पहले दिन बस इतने टिकट बिके

Hindi

अजय देवगन की 'औरों में कहां दम था' का बुरा हाल

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल देखने को मिल रहा है। फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े संतोषजनक नहीं हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले दिन के लिए 'औरों में कहां दम था' के कितने टिकट बिके?

रिपोर्ट के मुताबिक़, नीरज पांडे के निर्देशित 'औरों में कहां…' के पहले दिन के टिकटों की संख्या महज 7000 है। यह आंकड़ा अक्षय कुमार की डिजास्टर फिल्मों 'सेल्फी' और 'सरफिरा' से भी कम है।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले दिन के लिए 'सेल्फी' और 'सरफिरा' के कितने टिकट बिके थे?

बताया जा रहा है कि नेशनल सिनेमा चेन्स में अक्षय कुमार स्टारर 'सेल्फी' के पहले दिन के लिए 8200 टिकट बिके थे, जबकि 'सरफिरा' के पहले दिन के टिकटों की संख्या 8000 थी।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है 'औरों में कहां दम था'?

कोइमोइ की रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन एडवांस बुकिंग में 'औरों में कहां दम था' की कमाई 49 लाख रुपए के आसपास रही। यह फिल्म ओपनिंग डे पर 2-3 करोड़ के कलेक्शन पर अटक सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

माउथ पब्लिसिटी तय करेगी 'औरों में कहां दम था' का भविष्य

'औरों में कहां दम था' बॉक्स ऑफिस पर टोटल कितनी कमाई कर पाती है, यह इसकी माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करता है। बात रिव्यूज की करें तो इस फिल्म को निगेटिव रिव्यू मिल रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'औरों में कहां दम था' अजय देवगन की 2 साल की सबसे कमजोर ओपनर

अगर यह फिल्म पहले दिन 2-3 करोड़ कमाती है तो यह बेटे दो साल में अजय देवगन की सबसे कमजोर ओपनिंग होगी। इससे पहले 2022 में आई उनकी 'रनवे 34' ने महज 3 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी।

Image credits: Social Media

'पटना की परी' बन अक्षरा सिंह ने लगाई आग, नए गाने में दिखाईं ऐसी अदाएं

कमाई के मामले में NO. 1 हैं 8 भोजपुरी हसीनाएं, तगड़ा है बैंक बैलेंस

4 कार, 5 घर, करोड़ों की जमीन, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं पवन सिंह

खेसारी लाल यादव के साथ हिट फिल्म देने वाली अमृता पांडे की SHOCKING मौत