छत पर गेहूं धोती दिखी टॉप एक्ट्रेस, पहले Chhath के लिए खुद किया हर काम
Hindi

छत पर गेहूं धोती दिखी टॉप एक्ट्रेस, पहले Chhath के लिए खुद किया हर काम

पहला छठ व्रत
Hindi

पहला छठ व्रत

अक्षरा सिंह पहली बार छठ का व्रत रख रही हैं, वे इसके लिए बीते एक साल से मन बना रहीं थीं।

Image credits: @akshara singh
अक्षरा सिंह ने व्रत की ये परंपरा बदलने की रखी मांग
Hindi

अक्षरा सिंह ने व्रत की ये परंपरा बदलने की रखी मांग

बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए छठ सबसे बड़ा त्योहार है। वहीं अक्षरा सिंह ने इस पर्व में महिलाओं को देव की भी भूमिका निभाने पर जोर दिया है।

Image credits: @akshara singh
पारंपरिक लुक:
Hindi

पारंपरिक लुक:

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में अक्षरा ट्रेडीशनल लुक में नजर आ रही थीं, इस दौरान उनकी फैमिली मेंबर भी मौजूद थे।

Image credits: @akshara singh
Hindi

छठ पूजा के सॉन्ग किए रिलीज

भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में शुमार अक्षरा सिंह ने छठ पूजा से पहले कई गीत रिलीज किए हैं। जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहे है।

Image credits: @akshara singh
Hindi

अक्षरा सिंह ने पहले छठ का एक्सपीरिस किया शेयर

अक्षरा ने छठ की प्रिपेशन के एक्सपीरिएंस को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Image credits: @akshara singh
Hindi

आम लड़कियों की तरह काम करती दिखीं अक्षरा

छठ के लिए अक्षरा सिंह ने खुद गेंहू धोया, उसे छत पर फैलाया । वहीं उनके कजिन ब्रदर उनकी हेल्प करते दिखे । 

Image credits: @akshara singh
Hindi

अक्षरा को बताय जमीन से जुड़ा

टोकनी में गेंहू छानने- बीनने काा काम भी अक्षरा सिंह ने खुद किया। नेटीजन्स को अक्षरा सिंह की ये अदा पसंद आ रही है। 

Image credits: @akshara singh
Hindi

पुश्तैनी घर पहुंची अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह छठ के पूरी फैमिली के साथ पुश्तैनी घर पहुंच गई है। मंगलवार को उन्होंने इसी घर में नहाय-खाय सेलीब्रेट करके अपने छठ पर्व की शुरुआत की है। 

Image credits: @akshara singh

गोल्डन सीक्विन लहंगा चोली में नेहा मलिक ने उड़ाया गर्दा,छट के लिए रेडी

8 भोजपुरी STARS मनाते हैं छठ, 3 तो बॉलीवुड में भी कर चुके हैं काम

Khesari vs Diljit : भोजपुरी स्टार ने ऐसे उतारी पंजाबी सिंगर की खुमारी

मंगलसूत्र,सिंदूर लगाए छट के लिए तैयार Amrapali Dubey, रानी चटर्जी