अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस ने थ्रो बैक तस्वीर शेयर करके छट की परंपरा बदलने की गुहार लगाई है।
Image credits: @Akshara Singh)
Hindi
देव ही क्यों, दवी क्यों नहीं?
अक्षरा ने कहा क्यों कोई देव ही कंहरीया बने कोई दवी क्यों नहीं हो सकती ?
Image credits: @akshara singh
Hindi
महिलाएं रखती हैं कठिन व्रत
अक्षरा ने कहा कि महिलाएं तीन दिन कठिन व्रत रखती हैं । छठ पूजा के हर एक रस्म को (खरना से समाप्ति तक) इतनी श्रद्धा से तीन दिन उपवास रखकर करती हैं।
Image credits: @akshara singh
Hindi
अक्षरा सिंह ने परंपरा पर उठाए सवाल
अक्षरा सिंह ने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि जब पूरी मेहनत महिलाएं करती हैं तो फिर वे दउरा उठाकर घाट पर क्यों नहीं जा सकती हैं।
Image credits: @akshara singh
Hindi
क्या बेटे के बिना नहीं हो सकता है छठ
अक्षरा ने कहा कि एक बेटी होने के नाते मेरी हथजोड़ी है की बदलते परिवेश में हमारी सोसायटी विचार करें कि जिस घर में बेटा नहीं क्या वहां छठ नहीं हो सकता है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लीज इस पर फोकस करें ...
अक्षरा सिंह ने कहा कि यह विचार इसलिए भी प्रबल हुआ क्योंकि पहली बार मैं भी छठ कर रही हूँ। छठी मईया की जय …