Hindi

फिल्मों में ही नहीं टीवी सीरियल में भी एक्टिंग कर चुकीं अक्षरा सिंह

Hindi

अक्षरा सिंह का जलवा बरकरार

अक्षरा सिंह मौजूदा समय में भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं ।

Image credits: akshara singh instagram
Hindi

अक्षरा सिंह ने खुद बनाया अपना मुकाम

 भोजपुरी इंडस्ट्री में रवि किशन, मनोज तिवारी पवन सिंह, खेसारी लाल यादव जैसे एक्टर की तूती बोलती थी । लेकिन अब इसमें अक्षरा सिंह जैसी एक्ट्रेसेस का नाम भी शुमार है।

Image credits: akshara singh instagram
Hindi

अक्षरा सिंह ने रवि किशन के साथ किया डेब्यू

अक्षरा सिंह ने साल 2010 की चर्चित भोजपुरी फिल्म सत्यमेव जयते में रवि किशन के साथ इस इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।

Image credits: akshara singh instagram
Hindi

फैमिली फिल्मों में अक्षरा सिंह को किया गया पसंद

अक्षरा सिंह को पहली ही फिल्म से सक्सेस मिलना शुरू हो गई थी । वे साल 2011 में फैमिली ड्रामा मूवी प्राण जाए पर वचन ना जाए में नज़र आई थी।

Image credits: akshara singh instagram
Hindi

अक्षरा सिंह ने कई टीवी सीरियल में किया काम

अक्षरा ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है । साल 2015 में ज़ी टीवी पर काला टीका, सर्विस वाली बहू में उन्होंने अहम रोल निभाए थे।

Image credits: akshara singh instagram
Hindi

अक्षरा सिंह ने मेगा बजट सीरियल में किया काम

अक्षरा सिंह सोनी टीवी के चर्चित शो पोरस और सूर्यपुत्र कर्ण में अपने किरदारों के लिए पहचानी जाती हैं।

Image credits: akshara singh instagram
Hindi

अक्षरा सिंह और पवन सिंह की ऐसे टूटी जोड़ी

अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे फेमस रही है। हालांकि आपसी मनमुटाव के बाद एक लंबे समय से दोनों साथ नज़र नहीं आए हैं।

Image credits: akshara singh instagram
Hindi

पवन सिंह के साथ काम करना किया बंद

पवन सिंह की दूसरी शादी के बाद अक्षरा सिंह ने उनसे नाता तोड़ लिया था । वहीं एक्ट्रेस ने भोजपुरी पावर स्टार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।

Image credits: Akshara Singh instagram

नम्रता मल्ला ने ब्लू ब्रालेट में पार की बेशर्मी की हदें,देखें किलर लुक

Prachi Singh के बिकिनी लुक पर ठहर गई फैंस की निगाहें, देखें 9 PICS

नम्रता मल्ला ने बिकिनी में उड़ाया गर्दा, फैंस ने कहा- उर्फी जावेद फेल

नम्रता मल्ला को आखिर क्यों बताया जा रहा दूसरी Mia Khalifa, देखें PICS