Hindi

Amitabh Bachchan के जुम्मा-चुम्मा परPawan Singh,खेसारी लाल यादव की जंग

Hindi

BIGB का जुम्मा-चुम्मा गाना आज भी पॉप्युलर

अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 82 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। बिगबी का जुम्मा--चुम्मा गाना आज भी उतना ही पॉप्युलर है, जितना हम की रिलीज के समय था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का सुपरहिट सॉन्ग

बॉलीवुड फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का लेटेस्ट सॉन्ग चुम्मा रिलीज होने के बाद जमकर वायरल हो रहा है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

चुम्मा सॉन्ग में पवन सिंह ने उड़ाया गर्दा

चुम्मा टाइटल से पवन सिंह, राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी का नया गाना खूब तारीफें बटोर रहा है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पवन सिंह ने गाया चुम्मा सॉन्ग

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म में भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पवन सिंह के हुक स्टेप पर बना रही दनादन रील

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने आवाज के साथ डांस का भी तड़का लगाया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

यूपी- बिहार में पवन सिंह की बड़ी फैन फॉलोइंग

पवन सिंह, विक्की विद्या वाला का वो वाला वीडियो फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

खेसारी का भी रिलीज हुआ चुम्मा सॉन्ग

इस बीच खेसारी लाल यादव भी चुम्मा की जंग में कूद गए हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पवन सिंह और खेसारी के बीच टफ फाइट

खेसारी लाल यादव का लेटेस्ट सॉन्ग चुम्मा- चुम्मा रिलीज होते ही वायरल हो गया है। ये गाना पवन सिंह के चुम्मा-चुम्मा म्यूजिक वीडियो को कड़ी टक्कर दे रहा है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

खेसारी लाल यादव के फैंस बेहद खुश

खेसारी लाल यादव का चुम्मा एक पार्टी सॉन्ग है। इसको लेकर पवन सिंह के फैंस बेहद उत्साहित हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA

Sofia Ansari V/S Neha Malik : कर्वी फिगर देख भरने लगेगें आहें !

Neeraj Chopraने फेंका कितने मीटर भाला,चौंका देगा Amrapali Dubeyका जवाब

'IPS मिथिलेश' को एक झूठ ने बना दिया स्टार,दनादन रिलीज हो रहीं Reels

Kapil Sharma की 'बुआ' भोजपुरी में दिखाएंगी जलवा,बहू से करेंगी दोदो हाथ