Bhojpuri

आम्रपाली दुबे की लव स्टोरी में दो बार आया Twist

Image credits: Amrapali Dubey instagram

आम्रपाली दुबे 36 की उम्र में है कुंवारी

आम्रपाली दुबे कथित तौर पर वे दो बार प्यार में पड़ चुकी हैं, लेकिन दोनों ही बार उनका दिल टूट गया।

Image credits: Amrapali Dubey instagram

आम्रपाली दुबे ने टीवी सीरियल में भी किया काम

आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी फिल्मों के अलावा 'रहना है तेरी पलकों की छांव में', सात फेरे और मायका में जैसे टीवी सीरियल में काम किया है।

Image credits: Amrapali Dubey instagram

आम्रपाली ने 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से किया भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू

आम्रपाली दुबे ने साल 2014 में निरहुआ हिंदुस्तानी के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री की थी।

Image credits: Amrapali Dubey instagram

आम्रपाली दुबे, निरहुआ की जोड़ी है सफलता की गारंटी

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे ने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 

Image credits: Amrapali Dubey instagram

निरहुआ के साथ आम्रपाली की ज़बरदस्त कैमेस्ट्री

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अधिकतर फिल्मों में पति- पत्नी, प्रेमी-प्रेमिका का किरदार निभाया है।

Image credits: Amrapali Dubey instagram

आम्रपाली दुबे- निरहुआ को रियल कपल मानते हैं फैंस

भोजपुरिया दर्शक आम्रपाली दुबे और निरहुआ को रियल लाइफ हसबैंड-वाइफ मानते हैं।

Image credits: Amrapali Dubey instagram

आम्रपाली दुबे ने खींच लिए पीछे कदम

मीडिया सूत्रों के मुताबिक आम्रपाली दुबे एक समय निरहुआ से प्यार भी करती थी, लेकिन एक्टर पहले से शादीशुदा थे, ऐसे में आम्रपाली को अपने कदम पीछे खींचना पड़े।

Image credits: Amrapali Dubey instagram

स्कूली लाइफ में ही दिल लगा बैठी थी आम्रपाली दुबे

आम्रपाली दुबे के बारे में एक किस्सा और मशहूर है, वे स्कूली लाइफ में ही दिल लगा बैठी थी। स्कूल में आया एक क्यूट बॉय उन्हें अच्छा लगने लगा था।

Image credits: Amrapali Dubey instagram

प्रायमरी स्कूल में ही दिल लगा बैठी थीं आम्रपाली

आम्रपाली की ये मोहब्बत 4th class में शुरु हो गई थी, एक्ट्रेस उस लड़के से शादी के सपने भी देखने लगी थी। हालांकि स्कूल बदला तो ये प्यार भी कहीं गुम हो गया।

Image credits: Amrapali Dubey instagram