Hindi

Monalisa ने Chhath Puja के लिए चुनी थी रेड गोटा साड़ी, रिक्रिएट करें

Hindi

मोनालिसा ने शेयर किया फेस्टिव लुक

छठ महापर्व बधाइयां देते हुए मोनालिसा ने कुछ तस्वीरें शेयर की थी । जो उनके फैंस को बेहद पसंद आई है।

Image credits: Monalisa instagram
Hindi

मोनालिसा ने दिखाया रॉयल लुक

मोनालिसा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस और फॉलोअर्स को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी थी ।

Image credits: Monalisa instagram
Hindi

रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी मोनालिसा

मोनालिसा ने रेड गोटा गोल्डन वर्क की साड़ी में अपना ट्रेडीशनल लुक शेयर किया है। 

Image credits: Monalisa instagram
Hindi

मोनालिसा ने डीपनेक ब्लाउज में दिखाया हॉट अंदाज़

मोनालिसा ने रेड साड़ी के साथ गोल्ड वर्क वाला डीपनेक ब्लाउज में अपना स्टाइल दिखाया है।

Image credits: Monalisa instagram
Hindi

मोनालिसा ने मैचिंग एसेसरीज से कंपलीट किया लुक

मोनालिसा ने साड़ी से मैच करता नेकलेस और बड़े झुमके पहने हैं, कर्ली बालों को खुला रखा है। उन्होंने हाथों में बड़ी रिंग और मैचिंग बैंगल्स भी पहने हैं।

Image credits: Monalisa instagram
Hindi

मोनालिसा कोसाड़ी में किया जाता है बेहद पसंद

मोनालिसा अक्सर रेड साड़ी में अपना स्टाइल स्टेटमेंट दिखाती हैं। उनके लुक को बहुत आसानी से कॉपी किया जा सकता है।  

Image credits: instagram
Hindi

मोनालिसा का रेड साड़ी में हैं कई ऑप्शन

फुल स्लीव ब्लाउज के साथ मोनालिसा की कांजीवरम साड़ी भी किसी भी फेस्टविल के लिए एकदम परफेक्ट च्वाइस है। 

Image credits: instagram

Akshara Singh की साड़ी ही नहीं वेस्टर्न ड्रेस को भी आजमाएं, धांसू लुक

साड़ी खरीदने जा रहीं हैं तो एक नज़र देख लें Monalisa का ये लुक

करवा चौथ, Diwali के लिए परफेक्ट है Shweta Tiwari का पर्पल साड़ी लुक

नम्रता मल्ला ने लो वेस्ट लुंगी पहन दिखाई हॉट अदाएं, वायरल हुईं पिक्स