Hindi

लग्जरी कार छोड़ रानी चटर्जी को पकड़नी पड़ी ट्रेन, जानिए क्या है वजह

Hindi

रानी चटर्जी ने कार छोड़ पकड़ी ट्रेन

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और टेलेंटेड एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने हाल ही में अपनी कार छोड़ मुंबई मेट्रो से सफर तय किया ।

Image credits: Rani Chatterjee instagram
Hindi

रानी चटर्जी शूटिंग पर नहीं होना चाहती थी लेट

ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस अपनी शूटिंग लोकेशन पर पहुंचने के लिए देर नहीं करना चाहती थी, इसलिए उन्होंने ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो से सफर करना बेहतर समझा ।

Image credits: Rani Chatterjee instagram
Hindi

रानी चटर्जी को पसंद आया मेट्रो का सफर

रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर मेट्रो से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "पहली बार मुंबई मेट्रो में ट्रैवल किया बहुत अच्छा लगा मुंबई की ट्रैफिक से बचने का सबसे बेहतर और आसान तरीका ।

Image credits: Rani Chatterjee instagram
Hindi

रानी चटर्जी ने इंडस्ट्री में पूरे किए 20 साल

एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने इस साल एंटरनटेनमेंट इंडस्ट्री में 20 साल पूरे किए हैं। वे अपने काम को लेकर जुनूनी हैं।

Image credits: Rani Chatterjee instagram
Hindi

रानी चटर्जी ने साल 2003 में किया था डेब्यू

रानी चटर्जी ने साल 2003 में मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के साथ भोजपुरी मूवी ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ (Sasura Bada Paisawala) से करियर की शुरुआत की थी।

Image credits: Rani Chatterjee instagram
Hindi

रानी चटर्जी ने की थी अवॉर्ड की डिमांड

रानी चटर्जी ने हाल ही में फैंस को इंफर्मेशन देते हुए कहा था कि, ‘2003 से 2023 तक, भोजपुरी इंडस्ट्री में मुझे 20 साल हो गए हैं । मुझे अवॉर्ड दिया जाना चाहिए।’

Image credits: Rani Chatterjee instagram
Hindi

रानी चटर्जी की सुपरहिट फिल्में

रानी चटर्जी के पास 'गंगा और गीता', 'मेरा पति मेरा देवता है', 'बाबुल की गलियां', 'कसम दुर्गा की', 'गैंगस्टर इन बिहार', 'दुल्हा नाच गली गली', 'भाभी मां', 'जैसी कई फिल्में हैं। 

Image credits: Rani Chatterjee instagram

Aalaynaa Datta ने इंडोनेशिया के बाली से शेयर किया किलर अंदाज़

कातिल अदाएं, क्यूट स्माइल, श्वेता शर्मा का अंदाज़ कहीं उड़ा ना दे होश

अक्षरा सिंह समेत 6 बेहद फेमस एक्ट्रेस का MMS हुआ वायरल

एक्ट्रेस नेहा मलिक ने ऑफ शोल्डर गाउन में दिखाया बेहद ग्लैमरस लुक