Hindi

Pawan Singh V/S Khesari या रवि किशन, कौन है ज्यादा रईस,देखें Net Worth

Hindi

भोजपुरी फिल्मों का इतिहास

भोजपुरी इंडस्ट्री की शुरुआत साल 1963 में गंगा मैया मूवी से हुई थी। बीच में डाउनफॉल आया, इसके बाद मनोज तिवारी और रानी चटर्झी की ससुरा पइसावाला ने जोरदार वापसी की।

Image credits: Social Media
Hindi

यूट्यूब से बंपर कमाई कर रहे भोजपुरी स्टार

भोजपुरी सिनेमा में अब कई सुपरस्टार्स हैं, जो फिल्मों से ज्यादा कमाई यूट्यूब और स्टेज शो के जरिए करते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कौन है सबसे ज्यादा कमाऊ स्टार

खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार की है। इन सभी की नेटवर्थ पर निगाह डालते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पवन सिंह

स्त्री 2 के चुम्मा गाने में अपनी आवाज और एक्टिंग करने वाले पवन सिंह भोजपुरी मूवी के लिए 40-50 लाख रुपए की फीस लेते हैं। स्टेज शो के लिए 2 लाख रुपए चार्ज करते हैं।

Image credits: facebook @ Pawan Singh
Hindi

मुंबई में रहते हैं पवन सिंह

पवन सिंह के पास मुंबई के लोखंडवाला में एक लग्जरी फ्लैट है। उनके गैराज में मर्सिडिज, फॉरच्यूनर, स्कार्पियो जैसी गाड़ियां मौजूद हैं।

Image credits: social media
Hindi

पवन सिंह की नेटवर्थ

पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे सफल एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं। जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक पावर स्टार की नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

खेसारी लाल यादव

पवन सिंह के साथ शीत युद्द खत्म करने वाले खेसारी लाल यादव की तेजी से फैन फॉलोइंग बढ़ी है। वे एक मूवी के लिए 50 से 60 लाख रुपए की फीस चार्ज करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मुंबई में है आलीशान कोठी

खेसारी लाल यादव की नेटवर्थ करीब 20-21 करोड़ रुपए है। उनके पास मुंबई में एक मल्टी स्टोरी मकान है। इसमें उनकी लग्जरी कारें रखने का इंतजाम है। इसमें एक छोटा गार्डन भी बनाया गया है।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ

दिनेश लाल यादव निरहुआ भोजपुरी के सुपरस्टार हैं। उन्हें जुबली स्टार भी कहा जाता है। आजमगढ़ से बीजेपी पार्टी के सांसद रह चुके हैं। उनके नेटवर्थ 10 करोड़ है।

Image credits: Social Media
Hindi

रवि किशन

आईपीएल में रवि किशन ने भोजपुरी में कॉमेन्ट्री करके पूरी दुनिया में पॉप्युलैरिटी हासिल की थी।

Image credits: @ravi kishan instagram
Hindi

लापता लेडीज में किया जबरदस्त काम

वहीं अमीर खान प्रोडक्शन के तहत बनी लापता लेडीज में जिसमें उनका लीड रोल था, भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट की गई है।

Image credits: @ravi kishan instagram
Hindi

रवि किशन की नेटवर्थ

रवि किशन बीजेपी से सांसद भी हैं उनकी घोषित संपत्ति 20 से 21 करोड़ रुपये की है।

Image credits: @ravi kishan instagram
Hindi

एक्टर से राजनेता बने मनोज तिवारी

मनोज तिवारी की ससुरा पइसा वाला ने भोजपुरी इंडस्ट्री में नई जान फूंकी थी।  उनका पॉप्युलर सॉन्ग रिंकिया के पापा लोकसभा चुनाव के दौरान खूब वायरल हुआ था।

Image credits: X Twitter
Hindi

मनोज तिवारी की नेटवर्थ

मनोज तिवारी बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 24 से 25 करोड़ है।

Image credits: Instagram

Pawan Singh को ऐसे तड़पाना चाहती हैं अक्षरा सिंह, कहा- इतना तो बनता है

रात बुझा के दिया ! भोजपुरी गाने पर देसी भाभी ने उड़ाया गर्दा : VIDEO

करवा चौथ पर मोनालिसा का कातिलाना लुक, बिंदास अदाओं ने लूटा फैंस का दिल

भोजपुरी में छा गईं ये बाहर से आईं 7 एक्ट्रेस,बॉलीवुड डीवा को दी टक्कर