Khesari Lal Yadav ने बनाए गंदे वीडियो, भोजपुरी एक्ट्रेस ने लगाए आरोप
Bhojpuri Oct 27 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
खेसारी-काजल की हिट जोड़ी
भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) और काजल राघवानी ( Kajal Raghwani ) की जोड़ी दर्शकों की फेवरेट है। दोनों की की फिल्में सुपरडुपर हिट हो चुकी हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
काजल- खेसारी की टूटी दोस्ती
खेसारी और काजल राघवानी के बीच अफेयर की भी खबरें सुर्खियां बटोर चुकी हैं। हालांकि अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
काजल ने लगाए खेसारी पर आरोप
काजल राघवानी ने बिहार आजतक के साथ एक इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव पर बेहद गंभीर आरोप लगए हैं ।
Image credits: @Kajal Raghwani
Hindi
खेसारी के करीबी दे रहे धमकी
काजल राघवानी ने कहा कि ‘खेसारी अब मेरे पीछे पड़ गए हैं। वो मुझे खूब डरा चुके हैं। उनके करीबियों ने मुझे धमकाते हुए कहा कि एक्टर से उलझना बहुत महंगा पड़ेगा ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
खेसारी लाल यादव ने करावाया ट्रोल
काजल ने कहा कि वो हर जगह मुझे ट्रोल करवा रहे हैं। मेरे साथ बहुत बुरा किया जा रहा है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
लड़कियों को ब्लैकमेल करते हैं खेसारी
काजल राघवानी ने खेसारी पर बेहद संजीदा आरोप लगाते हुए कहा कि वो लड़कियों को सीक्रेट रूम में ले जाता है, जहां हिडन कैमरा लगाकर गंदे वीडियो बना लेते हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
ऐसे हुआ खेसारी - काजल का ब्रेकअप
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव एक समय रिलेशनशिप में थे। हालांकि जब एक्ट्रेस ने शादी का दवाब बनाया तो खेसारी ने ब्रेकअप कर लिया ।