Ganapath V/S Sangharsh 2 : टाइगर श्रॉफ को कड़ी टक्कर दे रहे खेसारी लाल
Hindi

Ganapath V/S Sangharsh 2 : टाइगर श्रॉफ को कड़ी टक्कर दे रहे खेसारी लाल

गणपत की घटी कमाई
Hindi

गणपत की घटी कमाई

टाइगर श्रॉफ की मूवी गणपत रिलीज़ के बाद इसका कलेक्शन हर दिन गिरता जा रहा है। चार दिन में ये फिल्म 10 करोड़ नहीं करा पाई ।

Image credits: Twitter
गणपत v/s संघर्ष 2
Hindi

गणपत v/s संघर्ष 2

टाइगर श्रॉफ की मूवी गणपत के साथ ही खेसारी लाल यादव की संघर्ष 2 भी रिलीज़ हुई है। भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 लो बजट मूवी है जो बेहतर कलेक्शन कर रही है।

Image credits: Twitter
 संघर्ष 2 का हर दिन बढ़ रहा कलेक्शन
Hindi

संघर्ष 2 का हर दिन बढ़ रहा कलेक्शन

खेसारी की फिल्म ने पहले दिन 1.80 लाख का कलेक्शन किया था । पांचवे दिन तक 8.30 लाख का कलेक्शन किया है। इसकी कमाई हर दिन बढ़ती जा रही है। 

Image credits: social media
Hindi

खेसारी, मेश्राश्री, माही की जुगलबंदी

 खेसारी लाल यादव, मेघाश्री और माही श्रीवास्तव अपनी एक्टिंग से दर्शकों को लुभाने में कामयाब हुए हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हिट हुई संघर्ष2

खेसारी लाल यादव स्टारर संघर्ष 2 का डायरेक्शन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म मेकर रत्नाकर कुमार ने बड़ी फिल्मों के बीच संघर्ष 2 को रिलीज़ करने का जोखिम उठाया है।

Image credits: social media
Hindi

संघर्ष 2 तोड़ेगी कई रिकॉर्ड

खेसारी लाल यादव की  संघर्ष 2 फिल्म भोजपुरी इंडस्ट्री में नया कीर्तिमान रचने के लिए आगे बढ़ रही है।

Image credits: social media
Hindi

खेसारी लाल की ज़बरदस्त एक्टिंग

खेसारी लाल यादव और रत्नाकर कुमार ने बताया कि संघर्ष 2 एक ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसमें कलाकारों ने पूरा दम लगा दिया ।

Image credits: social media
Hindi

संघर्ष 2 में दिखा ज़बरदस्त एक्श

संघर्ष-2 फिल्म में खेसारी एक साथ कई विलेन से मुकाबला करते दिख रहे हैं।

Image credits: social media

करवाचौथ पर ट्राय करें अक्षरा सिंह समेत 6 भोजपुरी एक्ट्रेस का देसी लुक

भक्ति में लगी ऐसी लगन की छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री ! अब बस कृष्ण की धुन

निरहुआ की हैं 2 सौतेली बहनें भी, पिता ने इस वजह से रचाईं 2 शादियां

मोनालिसा की फ्लोरल डीपनेक ड्रेस करें ट्राय,हटेंगी नहीं लड़कों की नजरें