शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव 15 मार्च को अपना 39 वां बर्थडे सेलीब्रेट करेंगे। उनका जन्म बेहद गरीब फैमिली में हुआ था।
Image credits: @Khesari Lal Yadav
Hindi
बेहद मुफलिसी में बीता खेसारी का बचपन
खेसारी के पिता स्टेशन, बस स्टेंड पर चना बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। एक्टर उनका हाथ बंटाने के लिए छोटे-मोटे काम करते थे।
Image credits: @Khesari Lal Yadav
Hindi
नौकरी छोड़कर शुरु की सिंगिंग
खेसारी ने कुछ समय के लिए सेना में काम किया, लेकिन सिंगिंग का शौक की वजह से वे नौकरी छोड़कर भोजपुरी गाने में रम गए।
Image credits: @Khesari Lal Yadav
Hindi
फुटपाथ लगाया ठेला
सिगिंग से कुछ नहीं हुआ तो खेसारी दिल्ली आकर फुटपाथ पर लिट्टी - चोखा का ठेला लगाने लगे। इससे होने वाली आमदनी का एक हिस्सा वो घर भेज दिया करते थे।
Image credits: @Khesari Lal Yadav
Hindi
खुद की अपने गानों की कैसेट की सेलिंग
खेसारी ने दिल्ली में काम करते हुए अपनी कैसेट रिकॉर्ड की, वे दुकान-दुकान जाकर इसकी सेलिंग करते थे। अधिकतर जगहों पर उन्हें दुत्कार मिलती थी।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
भोजपुरी फिल्मों में आजमाई किस्मत
खेसारी इसके बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिव हुए उन्होने एलबम से करियर की शुरुआत की, एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा (Smrity sinha) के साथ 'साजन चले ससुराल में मौका मिला।
Image credits: @Khesari Lal Yadav
Hindi
खेसारी की फीस
Khesari Lal Yadav अब एक फिल्म के लिए 50 से 60 लाख रुपये की फीस चार्ज करते हैं। वे ब्रांड एडार्समेंट के लिए भी लाखों रुपए लेते हैं।
Image credits: @Khesari Lal Yadav
Hindi
स्टेज शो से करते लाखों की कमाई
खेसारी लाल यादव लाइव कंसर्ट के जरिए खूब कमाई करते हैं। वे एक इवेंट के लिए 2 से 3 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं।
Image credits: @Khesari Lal Yadav
Hindi
खेसारी की कुल संपत्ति
आज तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेसारी लाल यादव की नेटवर्थ करीब 18 से 20 करोड़ रु है।