भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी का हाल में 'राम के थे राम के हैं राम के रहेंगे' सॉन्ग रिलीज हुआ है । राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले उनका ये गाना वायरल हो रहा है।
मनोज तिवारी बीजेपी पार्टी से सांसद है, पूरी उम्मीद है कि पार्टी उन्हें इस बार बिहार के किसी सीट चुनाव मैदान में उतार सकती हैं। मनोज तिवारी ने इसकी तैयारी भी शुरु कर दी है ।
भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह भी बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ने के लिए जुगत लगा रहे हैं। एक्टर अपने गृह नगर आरा ( बिहार ) से टिकट चाहते हैं।
पवन सिंह ने हाल ही में कहा थी कि वे बीजेपी के लिए काम करते रहे हैं । यदि पार्टी आदेश करेगी तो वह कहीं से भी इलेक्शन लड़ सकते हैं।
पवन सिंह के साथ नजदीकियां फिर ब्रेकअप और अब कट्टर दुश्मनी रखने वाली अक्षरा सिंह भी लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है ।
अक्षरा सिंह हाल ही में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज में शामिल हुई हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि वे पवन सिंह के खिलाफ जनसुराज पार्टी की टिकट से चुनाव मैदान में उम्मीदवार होंगी ।
दिनेश लाल यादव निरहुआ ( Dinesh Lal Yadav Nirahua ) आज़मगढ़ से बीजेपी सांसद हैं।
दिनेश लाल यादव निरहुआ को बीजेपी एक बार फिर आज़मगढ़ से उम्मीदवार बना सकती है।
मौजूदा सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन एक बार फिर गोरखपुर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस सीट से बीजेपी के सांसद रह चुके हैं।
रवि किशन ने आईपीएल में भोजपुरी कॉमेंट्री से सबका दिल जीत लिया था । वे अभी अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह ने तो खुलेआम ऐलान कर दिया है कि वे नवादा से सीट से लोकसभा के उम्मीदवार होंगे। यदि किसी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वे निर्दलीय चुनाव लडेंगे