Hindi

बेडरूम में दनादन पोज,फिर ये कहां पहुंच गई Monalisa, वायरल हो गईं Pics

Hindi

मोनालिसा ने बेडरूम आउटफिट में दिए दनादन पोज

मोनालिसा अपने फैशन, एक्टिंग और सोशल मीडिया प्रेजेंस की वजह से फैंस में बेहद पॉपुलर हैं। फॉलोअर्स के उनके हर नए लुक का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

Image credits: @monalisa
Hindi

रेट्रो लुक को क्रिएट करने में सफल रहीं मोनालिसा

कैजुअल और स्पोर्टी लुक में ब्राउन और येलो रंग की टी-शर्ट के साथ शॉर्ट्स पहने मोनालिसा थोड़ा फनी मूड में है। उनके पेंट पर लिखा है "Pizza 1995"।

Image credits: @monalisa
Hindi

कंफर्टेबल अंदाज में कराया फोटोशूट

बेडरूम से टहलती हुई शायद वे मिनी गार्डन में आ गई हैं। बैकग्राउंड में खूब हरियाली नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने यलो कलर की स्लिपर पहनी है, जो उनके लुक को सिंपल विथ स्टाइलिश बना रहीं हैं

Image credits: @monalisa
Hindi

मोनालिसा का एक और नया अंदाज

 गार्डन से टहलते हुए मोनालिसा अब समंदर किनारे पहुंच गई हैं। यहां वो बीच वियर लुक में दिखाई दे रही हैं।

Image credits: @monalisa
Hindi

हाथ उठाकर किया सर्दियों का स्वागत

व्हाइट और ब्लू स्ट्राइप्स वाला क्रॉप टॉप और मैचिंग प्लाजो में मोनालिसा गजब की सुंदर लग रही हैं।

Image credits: @monalisa
Hindi

हर स्टाइल में बेहद कॉन्फीडेंट हैं मोनालिसा

मोनालिसा अपने हर स्टाइल में कूल और रिलैक्स नजर आती हैं। यहां उनका फुल कॉन्फीडेंस भी साफ झलक रहा है।

Image credits: @monalisa
Hindi

चेहरे पर दिखी तरावट वाली मुस्कान

इस पोज में भोजपुरी एक्ट्रेस की स्माइल किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है। 

Image credits: @monalisa
Hindi

मोनालिसा ने भोजपुरी सुपरस्टार के साथ किया काम

मोनालिसा ने भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ,, रवि किशन, मनोज तिवारी, पवन सिंह जैसे धुरंधर एक्टर के साथ सुपरहिट मूवी दी हैं। 

Image credits: @monalisa
Hindi

मोनालिसा की फैन फॉलोइंग

मोनालिसा की भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 5.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। 

Image credits: @monalisa

अल्लू अर्जुन को दिल दे बैठीं अक्षरा सिंह ? देखती रह गईं रश्मिका मंदाना

Monalisa की कमर ने हिलाया इंटरनेट,Stree 2 की तमन्ना भी भरने लगी पानी?

खेसारी की कमर में लटककर ये क्या कर रहीं आकांक्षा,लोग बोले- अब क्या बचा

50 लाख की रंगदारी,जान से मारने की धमकी,Akshara Singh है कि मानती नहीं