भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडेय ने नवरात्रि के आगमन से पहले देवी गीत "नज़रिया फेर द मईया" रिलीज कर दिया गया है ।
Image credits: Ritesh Pandey pr
Hindi
बेहद खूबसूरत है गीत के बोल
रितेश पांडेय, सोना पांडेय और टीम पर फिल्माए गए गाने को रितेश ने अपनी खूबसूरत आवाज़ में गाया गया है। बोल मंजीत मीत ने लिखे हैं।
Image credits: Ritesh Pandey pr
Hindi
लाल कुर्ता पैजामा में दिखे रिेतेश पांडेय
नवरात्र के मौके पर रितेश पांडेय का न्यू सॉन्ग ने देवी मां की भक्ति में सराबोर कर दिया है ।
Image credits: Ritesh Pandey pr
Hindi
ट्रेडीशनल लुक में दिखी सोना पांडेय
म्यूजिक वीडियो में सोना पांडेय भी माता की भक्ति में झूमती नजर आ रही हैं। वे ट्रेडीशनल लुक में एकदम सधे हुए अंदाज में देवी गीत पर पऱफॉर्म करती दिख रही हैं।
Image credits: Ritesh Pandey pr
Hindi
मां दुर्गा की महिमा का किया बखान
रितेश पांडेय ने गाने की लॉन्चिंग पर कहा, नवरात्रि का पर्व हमारे जीवन में शक्ति और आस्था का प्रतीक माना जाता है। 'नज़रिया फेर द मईया' में हमने मां दुर्गा की महिमा का गुणगान किया है।
Image credits: Ritesh Pandey pr
Hindi
रितेश पांडेय के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया सॉन्ग
भक्ति गीत को "रितेश पांडे ऑफिशियल" यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वीडियो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके देखा जा सकता है।
https://www.youtube.com/watch?v=1yuutwSXmMI
Image credits: Ritesh Pandey pr
Hindi
वायरल हो रहा 'नजरिया फेर द मईया'
भक्ति गीत का म्यूजिक छोटू राऊत ने तैयार किया है। इसका वीडियो का डायरेक्शन पंकज सोनी ने किया है।