Hindi

Shweta Mahara कौन हैं, जिनका डांस वीडियो 24 घंटे में हुआ 10 मिलियन पार

Hindi

श्वेता महारा का वीडियो हुआ वायरल

श्वेता महारा का एक डांस वीडियो वायरल वायरल हो रहा है, इसमें उन्हें भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू के हिट गाने 'लगाई दिहनि चौलिया के हुक राजा जी' पर डांस करते देखा जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रेडिशनल लुक में छाईं श्वेता महारा

श्वेता महारा का वायरल वीडियो पटना में हुए एक इवेंट का है, इसमें वे ट्रेडिशनल लुक में दिख रही हैं। गाने की बीट्स पर जिस तरह से उन्होंने परफॉर्म किया, वह फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

Credits: instagram
Hindi

भोजपुरी का नाम सुनते ही झूमे दर्शक

श्वेता परफॉरमेंस से पहले ऑडियंस से हरियाणवी, पंजाबी, राजस्थानी और हिंदी का नाम लेकर ऑडियंस की चॉइस पूछती हैं तो कोई जवाब नहीं मिलता। लेकिन भोजपुरी सुनते ही सब झूम उठे।

Credits: Instagram
Hindi

जमकर वायरल हो रहा श्वेता महारा का वीडियो

श्वेता महारा का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। 24 घंटे में ही सोशल मीडिया पर इसे 10 मिलियन+ व्यू मिल चुके हैं। वहीं सभी प्लेटफॉर्म को मिलाकर यह 50-60 M पार हो गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

श्वेता महारा कौन हैं?

श्वेता महारा भोजपुरी और गढ़वाली म्यूजिक वीडियो और फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई स्टार हैं। वे खेसारीलाल यादव के साथ फिल्म 'श्री 420' में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

श्वेता महारा ने इनके साथ भी किया काम

श्वेता पवन सिंह संग 'लोई के टोई', नीलकमल सिंह संग 'फोटो ज़ूम ज़ूम', रितेश पांडे संग '1 2 3 4 ..... 18 साल' और अंकुश राजा संग 'पतरी कमर के झटका' जैसे गानों में दिख चुकी हैं।

Image credits: Instagram

दीवाली से पहले मोनालिसा का धमाका, 8 PHOTOS में देखें कातिलाना अदाएं

Akshara Singh VS Monalisa; साड़ी में किसका लुक ज्यादा असरदार, Pics

Rudra Shakti Release: अक्षरा पहुंची गार्डन,इधर विक्रांत की बढ़ी पूछताछ

अक्षरा सिंह ने रेड वाइन गाउन में मचाई तबाही, बोलीं- ये है Solid Vibes