Hindi

Pawan Singh vs Khesari Lal : लालू प्रसाद के लाल ने बताया कौन है नंबर 1

Hindi

पवन सिंह, खेसारी लाल यादव की पॉप्युलैरिटी

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप सिंह यादव ने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव पर नंबर वन पोजीशन पर राय जाहिर की है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

पवन सिंह, खेसरी के बीच लगी रेस

पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में नंबर 1 कौन है, बीते काफी लंबे वक्त से भोजपुरी इंडस्ट्री में सुर्खियों में रहा है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

पवन सिंह,खेसारी लाल ने खत्म की दुश्मनी

एक लंबे शीत युद्ध के बाद पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ने अपनी दुश्मनी भुलाकर एक दूसरे के साथ दोस्ती का रिश्ता कायम कर लिया है।   

Image credits: FACEBOOK
Hindi

लालू प्रसाद यादव के के बेटे ने बताई अपनी च्वाइस

अब तेजप्रताप सिंह यादव ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की लोकप्रियता के  सवाल पर खुलकर अपनी राय जाहिर की है।

Image credits: social media
Hindi

पवन सिंह को बताया दारूखोर

तेज प्रताप ने पवन सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो अब दारू पीकर नाचता है। उससे कहीं अच्छा कलाकार तो खेसारी है।

Image credits: social media
Hindi

पवन सिंह के मुकाबले खेसारी को बताया बेहतर

तेज प्रताप यादव ने पवन सिंह पर निशाना साधते हुए खेसारी लाल यादव को नंबर 1 बताया है। उन्होंने दोनों स्टार को लेकर अपना पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किया है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

अब तेज प्रताप को भाव नहीं देते पवन सिंह

एक यूट्यूबर के साथ इंटरव्यू में तेज प्रताप ने कहा कि पवन सिंह में अब वो बात नहीं रही, पहले वे हमारा फोन उठाते थे, अब उनका पीए जवाब देता है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

तेज प्रता ने बताया अपना हीरो नंबर 1

तेज प्रताप ने खेसारी को अपना हीरो बताते हुए कहा कि वे एक बार मेरा फोन उठाते हैं। लोगों से जुड़ने की ये बात उन्हें नंबर 1 बनाती है।

Image credits: FACEBOOK

Akshara Singh, त्रिशाकर मधु सहित 10 एक्ट्रेस का हो चुका MMS वायरल

Monalisa ने व्हाइट फ्रॉक में दिखाई हॉट अदाएं,Bikini में भी दिखाया जलवा

Dadasaheb Phalke: मिथुन चक्रवर्ती ने भोजपुरी में दी ये सुपरहिट फिल्में

Neha Malik ने सफेद साड़ी में दिखाई मंदाकिनी सी अदाएं, फैंस ने भरी आह