Hindi

सबीहा शेख ने आखिर क्यों लिया रानी चटर्जी बनने का फैसला

Hindi

रानी चटर्जी ने वेब सीरीज मस्तराम में किया काम

रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहद हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने वेब सीरीज मस्तराम में अपनी अदाओं से दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया था।

Image credits: Rani Chatterjee instagram
Hindi

रानी चटर्जी हैं फिटनेस क्रीक

रानी चटर्जी अपनी फिटनेस को लेकर बहुत पजेसिव है, एक समय उनका वज़न 85 किलोग्राम हो गया था। हालांकि उन्होंने जिम में घंटों कसरत करके अपना वज़न घटा लिया था।

Image credits: Rani Chatterjee instagram
Hindi

मुस्लिम फैमिली से हैं रानी चटर्जी

रानी चटर्जी नाम हिंदू है पर रियल लाइफ में रानी चटर्जी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

Image credits: Rani Chatterjee instagram
Hindi

रानी चटर्जी बनने की कहानी

सबीहा शेख का नाम आखिर कैसे रानी चटर्जी हो गया, इसको लेकर बड़ी ही दिलचस्प कहानी है।

Image credits: Rani Chatterjee instagram
Hindi

रानी चटर्जी ने छोटी उम्र में शुरू किया काम

रानी चटर्जी ने एक इंटरव्यू  में बताया था कि उन्होंने 14 साल की उम्र से ही भोजपुरी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। 

Image credits: Rani Chatterjee instagram
Hindi

एक घटना ने बदला रानी चटर्जी का नाम

रानी चटर्जी के मुताबिक साल 2004 में वो भोजपुरी मूवी 'ससुरा बड़ा पैइसावाला' मूवी की शूटिंग कर रही थी । इस दौरान एक घटना ने उनका नाम बदलने के लिए मजबूर कर दिया।

Image credits: Rani Chatterjee instagram
Hindi

रानी चटर्जी कर रहीं थी मंदिर में शूटिंग

रानी चटर्जी के मुताबिक वह फिल्म की शूटिंग के दौरान  भगवान के सामने सिर पटकने का सीन फिल्मा रही थीं। यहां भारी भीड़ भी शूटिंग देखने के लिए जुटी थी।

Image credits: Rani Chatterjee instagram
Hindi

सबीहा शेख का नाम सुनकर भड़क सकती थी जनता

मंदिर में शूटिंग के दौरान जब मीडियाकर्मियों ने एक्ट्रेस का नाम पूछा तो डायरेक्टर ने जनता के सेंटीमेंटस को ध्यान में रखते हुए सबीहा शेख की जगह  एक्ट्रेस का नाम रानी बताया था।  

Image credits: Rani Chatterjee instagram
Hindi

रानी मुखर्जी के नाम पर रखा नाम रानी चटर्जी

वहीं शूटिंग के बाद जब दूसरे पत्रकार ने एक्ट्रेस के बारे में पूछा तो डायरेक्टर को रानी मुखर्जी का नाम ध्यान आया, उन्होंने इसे थोड़ा बदलकर रानी चटर्जी बता दिया था।

Image credits: Rani Chatterjee instagram
Hindi

सबीहा शेख के लिए लकी है रानी चटर्जी नाम

रानी चटर्जी और मनोज तिवारी की ये मूवी सुपरहिट हो गई। इसके बाद तो रानी चटर्जी ने सबीहा शेख ने खुद को रानी चटर्जी ही बताना शुरु कर दिया ।

Image credits: instagram

40 की उम्र में मोनालिसा ने डीप नैक ड्रेस में दिखाई कातिल अदाएं

MMS कांड के बाद अक्षरा सिंह की बाथरूम पिक्स हुईं वायरल

मोनालिसा बनी प्रिंसेस, एक्ट्रेस का अब तक का सबसे अट्रेक्टिव लुक

साजिद खान पर कास्टिंग काउच का आरोप,अब एक्ट्रेस ने फैंस को कहा Goodbye