2024:क्या कर रहे भोजपुरी सुपरस्टार्स के बच्चे,एक तो सेना में हुई शामिल
Hindi

2024:क्या कर रहे भोजपुरी सुपरस्टार्स के बच्चे,एक तो सेना में हुई शामिल

मनोज तिवारी
Hindi

मनोज तिवारी

भोजपुरी एक्टर औऱ सिंगर मनोज तिवारी की पहली पत्नी से हुई बेटी जिया तिवारी लंदन में पढ़ रही हैं। हाल में एक्टर ने बताया था कि वो फिलहाल फिल्मों के बारे में नहीं सोच रही है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
रीति तिवारी ने ज्वाइन की बीजेपी
Hindi

रीति तिवारी ने ज्वाइन की बीजेपी

MP मनोज तिवारी की  दूसरी पत्नी से हुई बेटी रीति तिवारी ने इस साल 2024 पिता की तरह BJP का दामन थाम लिया है। वे लगातार लाइम लाइट बटोर रही हैं।

Image credits: @riti tiwari
रवि किशन
Hindi

रवि किशन

रवि किशन की बड़ी इशिता शुक्ला ने 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर एनसीसी परेड में शामिल होकर सुर्खियां बटोरी थी। वे अग्निवीर स्कीम के तहत आर्मी को ज्वाइन कर चुकी हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

रीवा शुक्ला बनी हीरोइन

रवि किशन की बेटी रीवा शुक्ला एक्टिंग फील्ड में उतर गई हैं। उन्होंने बॉलीवुड मूवी सब कुशल मंगल से डेब्यू किया है। रवि की छोटी बेटी का नाम तनिष्क है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

खेसारी लाल यादव

भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी धूम मचाए हुए है। उनकी बेटी कृति यादव भी एक्टिंग फील्ड में उतरने के लिए तैयार हैं। वे दुल्हनिया गंगा पार के में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

दिनेश लाल यादव निरहुआ

निरहुआ की बेटी अदिति यादव एक्टिंग से इतर स्पोर्ट्स फील्ड में करियर बनाने की दिशा में आगे बढ़ चुकी हैं। वे ट्रेंड बॉक्सर हैं, कई कॉम्पीटिशन में विरोधी को धूल चटा चुकी हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA

गांव के छोरे से दिल लगा बैठीं मोनालिसा ! रोमांटिक अंदाज की Pics Viral

लाल घाघरा एक्ट्रेस ने 'आज की रात' स्टाइल में लगाई आग, दनादन दिए पोज

माधुरी दीक्षित की स्माइल को अक्षरा सिंह का चैलेंज? 10 सबसे खूबसूरत Pic

खूंखार हुईं मोनालिसा का खुला चैलेंज, बंदूक तान के कहा- बचके रहियो