Hindi

2024 में इन 10 मूवी ने जमाई भोजपुरी की धाक, हीरो पर भारी पड़ी हीरोइनें

Hindi

साल 2024 की टॉप फिल्में

साल 2024 में भोजपुरी स्टार का फोकस म्यूजिक वीडियो पर रहा, हालांकि दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल, आम्रपाली दुबे की फिल्मों ने दर्शकों को एंटरटेन किया है। 

Image credits: social media
Hindi

दाग: एगो लांछन

आम्रपाली दुबे के लीड रोल वाली ‘दाग: एगो लांछन’ महिला के सेल्फ रिस्पेक्ट को दिखाया गया है। विक्रांत सिंह राजपूत और रितेश पांडे ने भी अहम रोल किए हैं। इसे 15 M व्यूज मिले हैं।

Image credits: social media
Hindi

कभी खुशी कभी गम

प्रदीप पांडे चिंटू, आम्रपाली दुबे, संचिता बनर्जी की भोजपुरी मूवी ‘कभी खुशी कभी गम’ को 4 महीनों में 58 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

Image credits: social media
Hindi

विद्या

B4U Bhojpuri पर आम्रपाली दुबे की ‘विद्या’ भी हिट साबित हुई है। दहेज का दंश और विद्या के कलेक्टर बनने की कहानी मूवी में दिखाई गई है। यूट्यूब पर 40 मिलियन व्यूज मिले हैं।

Image credits: social media
Hindi

बड़की बहू छोटकी बहू

रानी चटर्जी के साथ काजल राघवानी की लीड रोल वाली ये मूवी दर्शकों को खूब पसंद आई। फैमिली मूवी में कोई अश्लीलता नहीं थी, बावजूद इसने खूब दर्शक बटोरे।

Image credits: social media
Hindi

दीदी नंबर 1

रानी चटर्जी की ‘दीदी नंबर 1’ को भी दर्शकों ने पसंद किया गया था। भाई-बहिनों के रिश्तों की कहानी को 30 मिलियन दर्शकों ने देखा।

Image credits: social media
Hindi

चटोरी बहू

स्मृति सिन्हा स्टारर ‘चटोरी बहू’ को B4U Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में रिलीज किया गया था। फीमेल ऑरिएंटेड मूवी को 17 मिलियन लोगों ने देखा है।

Image credits: social media
Hindi

प्रेम की पुजारन

खेसारी लाल यादव, यामिनी सिंह और रक्षा गुप्ता की रोमांटिक मूवी ‘प्रेम की पुजारन’ यूट्यूब पर 5 महीनों में 54 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

Image credits: social media
Hindi

ससुरा बड़ा सतावेला

प्रदीप पांडे चिंटू,काजल राघवानी की मूवी ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ रोमांटिक फैमिली मूवी है। इसे एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 3 महीने में 10 M व्यूज मिले हैं।

Image credits: social media
Hindi

निरहुआ हिंदुस्तानी 4

दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की फ्रेंचाइजी मूवी ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 4’ का ‘मरून सड़िया’ सॉन्ग ने ही 23 करोड़ व्यूज बटोरे हैं।

Image credits: social media
Hindi

साजन

निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे रकी रोमांटिक फिल्म ‘साजन’ को 8 महीने में 12 मिलियन व्यूज मिले हैं।

Image credits: social media

Mint Green सीक्वेंस लहंगा में अक्षरा सिंह, कहा-स्टाइल ही बोलता है...

New Year 2025 की खुमारी में मोनालिसा,फैंस बोले- भोजपुरी की Sunny Leone

'जिम में भी ट्रिप' कर गईं अक्षरा सिंह, मिनी पेंट में सुनाया 'तेजपत्ता'

भोजपुरी फिल्मों के सबसे गंदे टाइटल, बोलने में आ जाती है शर्म