आमिर खान की बेटी आयरा खान-नुपुर शिखरे के रिसेप्शन में पहुंचे धर्मेंद्र को देखते ही कमल हासन की दोनों बेटियां पोज देते-देते भागी।
धर्मेंद्र जब पोज दे रहे थे तो श्रुति-अक्षरा हासन हंसी नहीं रोक पाई। इनका वीडियो देख लोग लताड़ लगा रहे हैं। एक बोला- इतने बड़े स्टार के आगे इनको शरम आनी चाहिए दांत निकाल रही हैं।
धर्मेंद्र को पोज देते देख जोर-जोर से हंस रही श्रुति-अक्षरा हासन को देख एक ने लिखा- शर्म की बात है कि सम्मान नहीं कर रही और हंस रही है। कमल हसन सर ने इनको तमीज नहीं सिखाई है।
आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन में 88 साल के धर्मेंद्र ने धांसू एंट्री मारी। वे काले रंग के सूट-बूट में बेहद हैंडसम दिख रहे थे।
आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल भी मौजूद थी।
आयरा खान और नुपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन हेमा मालिनी और ईशा देओल ने फोटोग्राफर्स को स्माइल के साथ पोज दिए। दोनों साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
हेमा मालिनी ने आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन में सायरा बानो के साथ भी पोज दिए।