Hindi

धर्मेंद्र को देख आमिर की बेटी की पार्टी में इन 2 हीरोइन ने की ऐसी हरकत

Hindi

आमिर खान की बेटी के रिसेप्शन में धर्मेंद्र

आमिर खान की बेटी आयरा खान-नुपुर शिखरे के रिसेप्शन में पहुंचे धर्मेंद्र को देखते ही कमल हासन की दोनों बेटियां पोज देते-देते भागी। 

Image credits: Our own
Hindi

हंसी नहीं रोक पाई श्रुति-अक्षरा हासन

धर्मेंद्र जब पोज दे रहे थे तो श्रुति-अक्षरा हासन हंसी नहीं रोक पाई। इनका वीडियो देख लोग लताड़ लगा रहे हैं। एक बोला- इतने बड़े स्टार के आगे इनको शरम आनी चाहिए दांत निकाल रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कमल हासन की बेटियों को पड़ी लताड़

धर्मेंद्र को पोज देते देख जोर-जोर से हंस रही श्रुति-अक्षरा हासन को देख एक ने लिखा- शर्म की बात है कि सम्मान नहीं कर रही और हंस रही है। कमल हसन सर ने इनको तमीज नहीं सिखाई है।

Image credits: Our own
Hindi

धर्मेंद्र की धांसू एंट्री

आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन में 88 साल के धर्मेंद्र ने धांसू एंट्री मारी। वे काले रंग के सूट-बूट में बेहद हैंडसम दिख रहे थे।

Image credits: Our own
Hindi

धर्मेंद्र की पत्नी और बेटी

आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल भी मौजूद थी।

Image credits: Our own
Hindi

हेमा मालिनी-ईशा देओल ने दिए पोज

आयरा खान और नुपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन हेमा मालिनी और ईशा देओल ने फोटोग्राफर्स को स्माइल के साथ पोज दिए। दोनों साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थी।

Image credits: Our own
Hindi

सायरा बानो संग हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन में सायरा बानो के साथ भी पोज दिए।

Image credits: Our own

इतनी बड़ी है आमिर खान की फैमिली, बेटी आयरा के रिसेप्शन में एक साथ दिखी

Ira के रिसेप्शन में नत्था, गेस्ट हो गए हैरान,Aamir Khan ने किया रिएक्ट

आयरा खान के रिसेप्शन में छाई हेमा-रेखा, 88 के धर्मेंद्र ने लूटी महफिल

Ira के रिसेप्शन में उमड़ा बॉलीवुड, 32 PICS में देखें कौन-कौन पहुंचा?