धर्मेंद्र को देख आमिर की बेटी की पार्टी में इन 2 हीरोइन ने की ऐसी हरकत
Bollywood Jan 14 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:Our own
Hindi
आमिर खान की बेटी के रिसेप्शन में धर्मेंद्र
आमिर खान की बेटी आयरा खान-नुपुर शिखरे के रिसेप्शन में पहुंचे धर्मेंद्र को देखते ही कमल हासन की दोनों बेटियां पोज देते-देते भागी।
Image credits: Our own
Hindi
हंसी नहीं रोक पाई श्रुति-अक्षरा हासन
धर्मेंद्र जब पोज दे रहे थे तो श्रुति-अक्षरा हासन हंसी नहीं रोक पाई। इनका वीडियो देख लोग लताड़ लगा रहे हैं। एक बोला- इतने बड़े स्टार के आगे इनको शरम आनी चाहिए दांत निकाल रही हैं।
Image credits: Our own
Hindi
कमल हासन की बेटियों को पड़ी लताड़
धर्मेंद्र को पोज देते देख जोर-जोर से हंस रही श्रुति-अक्षरा हासन को देख एक ने लिखा- शर्म की बात है कि सम्मान नहीं कर रही और हंस रही है। कमल हसन सर ने इनको तमीज नहीं सिखाई है।
Image credits: Our own
Hindi
धर्मेंद्र की धांसू एंट्री
आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन में 88 साल के धर्मेंद्र ने धांसू एंट्री मारी। वे काले रंग के सूट-बूट में बेहद हैंडसम दिख रहे थे।
Image credits: Our own
Hindi
धर्मेंद्र की पत्नी और बेटी
आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल भी मौजूद थी।
Image credits: Our own
Hindi
हेमा मालिनी-ईशा देओल ने दिए पोज
आयरा खान और नुपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन हेमा मालिनी और ईशा देओल ने फोटोग्राफर्स को स्माइल के साथ पोज दिए। दोनों साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
Image credits: Our own
Hindi
सायरा बानो संग हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन में सायरा बानो के साथ भी पोज दिए।