Kiran Rao v/s Reena Dutta: आमिर खान की Ex वाइफ्स में कौन ज्यादा अमीर?
Bollywood Jun 20 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
आमिर खान की सितारे जमीन पर
फिल्म सितारे जमीन पर की रिलीज के मौके पर आपको आमिर खान की दोनों एक्स पत्नियों की नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए, जानते है रीना दत्ता ज्यादा अमीर है या फिर किरण राव।
Image credits: instagram
Hindi
आमिर खान ने लाइफ में दो शादियां
60 साल के आमिर खान ने लाइफ में दो शादियां की और दोनों ही बीवियों से उनका तलाक हो चुका है। हालांकि, तलाक के बाद भी आमिर अपनी दोनों पत्नियों के काफी करीब हैं।
Image credits: instagram
Hindi
आमिर खान की रीना दत्ता से पहली शादी
आमिर खान ने रीना दत्ता से 1986 में शादी की थी। रीना, आमिर की पड़ोसन थी। 6 महीने डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की थी। कपल के 2 बच्चे हुए। 2002 में तलाक हो गया।
Image credits: instagram
Hindi
रीना दत्ता की संपत्ति
बात रीना दत्ता की संपत्ति की करें तो वे करीब 17 करोड़ की मालकिन है। आमिर खान से तलाक के बाद रीना अपने दोनों बच्चों के साथ रहती है। हालांकि, अब उनकी बेटी आयरा की शादी हो चुकी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
आमिर खान-किरण राव शादी
रीना दत्ता से तलाक के बाद 2005 में आमिर खान ने किरण राव से शादी की। शादी के बाद कपल सरोगेसी से एक बेटे के पेरेंट बने, जिसका नाम आजाद राव है।
Image credits: instagram
Hindi
किरण राव की संपत्ति
हालांकि, आमिर खान की दूसरी शादी भी नहीं चली और 2021 में कपल ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद बेटा किरण राव के पास रहा। बात किरण की संपत्ति की करें तो वे 347 करोड़ की मालकिन है।